Posted inक्रिकेट न्यूज़

W,W,W,W,W..’, KKR के खिलाफ पहले मैच विराट कोहली हुए फ्लॉप, बना सके सिर्फ 1 रन, पूरी RCB टीम भी 82 रन पर हुए ढेर

W,W,W,W,W..', Virat Kohli flopped in the first match against KKR, could score only 1 run, the entire RCB team also collapsed at 82 runs

RCB: विराट कोहली दुनिया के इस दशक के सबसे बड़े बल्लेबाज है. उन्होंने अपनी बल्लेबाजी से ऐसे ऐसे मैच अपनी टीम को जिताये है जिसकी सिर्फ कल्पना की जा सकती है. हालाँकि इन सबके बाद भी उनकी आईपीएल टीम अभी भी ख़िताब जीतने से वंचित रह गयी है.

उन्होंने आईपीएल जितने के लिए अपनी तरफ से पूरी मेहनत की है लेकिन उन्हें उसका फल अभी नहीं मिल रहा है और एक बार फिर विराट कोहली की टीम आरसीबी (RCB) की शुरुआत काफी ख़राब रही है और वो अपने पहले मैच में ही मात्र 82 रनों पर ढेर हो गयी है और इस मैच में कोहली का बल्ला भी कुछ नहीं कर पाया है.

ब्रेंडन मैक्कुलम के शतक के चलते केकेआर ने बनाये 222 रन

W,W,W,W,W..', KKR के खिलाफ पहले मैच विराट कोहली हुए फ्लॉप, बना सके सिर्फ 1 रन, पूरी RCB टीम भी 82 रन पर हुए ढेर 1

आपको बता दें कि हम इस आर्टिकल में आईपीएल के पहले मैच की बात कर रहे हैं जब आईपीएल नया नया शुरू हुआ था. ये मैच साल 2008 के आईपीएल में खेला गया था. उस मैच में आरसीबी का सामना कोलकता नाईट राइडर्स से हुआ था. केकेआर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए ब्रेंडन मैक्कुलम के तूफानी शतक के चलते केकेआर ने विशाल स्कोर खड़ा किया था.

ब्रेंडन मैक्कुलम ने इस मैच में कमाल की पारी खेलते हुए 158 रन बनाये थे जिसके चलते केकेआर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 222 रन बनाये थे. केकेआर की तरफ से दूसरे टॉप स्कोरर रिकी पॉन्टिंग थे जिन्होंने 20 रन बनाये थे.

RCB के बल्लेबाजों से ज्यादा थे एक्स्ट्रा के रन

W,W,W,W,W..', KKR के खिलाफ पहले मैच विराट कोहली हुए फ्लॉप, बना सके सिर्फ 1 रन, पूरी RCB टीम भी 82 रन पर हुए ढेर 2

आरसीबी को जीत के लिए पहले मैच में 223 रनों का स्कोर बनाना था. बड़े लक्ष्य के दबाव में आरसीबी की टीम बिखर गयी. आरसीबी का कोई भी बल्लेबाज इस मैच में कुछ ख़ास नहीं कर सका था. आरसीबी की टीम की हालत इस मैच में इस बात से समझी जा सकती है कि इस मैच में आरसीबी की तरफ से टॉप स्कोरर कोई बल्लेबाज नहीं बल्कि एक्स्ट्रा के रन थे.

केकेआर ने दर्ज की थी विशाल जीत

एक्स्ट्रा के तहत आरसीबी को 19 रन मिले थे जबकि बल्लेबाजी में सबसे ज्यादा रन नंबर 9 के गेंदबाज प्रवीण कुमार ने बनाये थे. प्रवीण कुमार ने 18 रनों का योगदान दिया था इसके अलावा कोई भी बल्लेबाज दहाई के आंकड़े को भी पार नहीं कर पाया था. आरसीबी की टीम इस मैच में मात्र 82 रनों पर ऑलआउट हो गयी थी और केकेआर ने ये मैच 140 रनों से जीत लिया था.

Also Read: 6,6,6,6,6,6,6..’, पाकिस्तान के रोहित शर्मा की बावली बैटिंग, 233 के स्ट्राइक रेट से जड़ा शतक, कीवियों के खिलाफ 9 विकेट से जीता PAK

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!