Posted inक्रिकेट न्यूज़ (Latest Cricket News)

विराट कोहली ने अपने नन्हें हमशक्ल को दिया नया नाम, किंग ने इन खास नेम की दे डाली उपाधि

Virat Kohli ने अपने नन्हें हमशक्ल को दिया नया नाम, किंग ने इन खास नेम की दे डाली उपाधि

Virat Kohli gives nickname to his lookalike kid: विराट कोहली से जुड़ी चीज को वायरल होने में समय नहीं लगता और जब यह मामला उनके जैसे दिखने वाले बच्चे से जुड़ा हो तो निश्चित रूप से इसका चर्चा का विषय बनना स्वाभाविक है। न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज से एक बच्चे की जमकर चर्चा हो रही है, जिसे विराट का मिनी वर्जन माना जा रहा है।

इस बच्चे की चारों तरफ बात हो रही है और कई मीडिया चैनल उसका इंटरव्यू भी ले रहे हैं। इस दौरान विराट कोहली (Virat Kohli) के जैसे दिखने वाले बच्चे ने बताया कि इस भारतीय बल्लेबाज ने उन्हें क्या निकनेम दिया है।

विराट कोहली (Virat Kohli) ने अपने नन्हें हमशक्ल को दिया खास निकनेम

Virat Kohli ने अपने नन्हें हमशक्ल को दिया नया नाम, किंग ने इन खास नेम की दे डाली उपाधि

भारत और न्यूजीलैंड के बीच वनडे सीरीज के साथ-साथ विराट कोहली (Virat Kohli) के नन्हें हमशक्ल की खूब बात हो रही है। इस बच्चे की पहचान गर्वित उत्तम नाम से हुई है। गर्वित तब सुर्ख़ियों में आए, जब विराट को वडोदरा के कोटांबी स्टेडियम के बाहर कुछ बच्चों से बातचीत करते हुए देखा गया, जहां भारत और न्यूजीलैंड के बीच सीरीज का पहला मैच खेला गया था, लेकिन सोशल मीडिया पर मौजूद लोगों का ध्यान उस बच्चे की तरफ गया, जो काफी हद तक वैसा दिख रहा था, जैसे विराट कोहली नजर आते हैं। इसी वजह से वो वायरल हो गया।

बाद में गर्वित उत्तम के रूप में पहचाने गए उस नन्हें बच्चे की तुलना विराट कोहली (Virat Kohli) की बचपन की तस्वीरों से की गई। कोहली ने मुस्कुराते हुए उस गर्वित को ऑटोग्राफ देते हुए और उससे खुशी-खुशी बातचीत करते हुए स्वीकार किया कि वो उनकी तरह दिखता है।। यह लड़का न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज से पहले कोहली के फोटोशूट का हिस्सा था, जिसे प्रचार गतिविधि के तहत आयोजित किया गया था।

गर्वित उत्तम के लगातार इंटरव्यू लिए जा रहे हैं और इस दौरान उन्होंने विराट कोहली (Virat Kohli) के साथ अपनी बातचीत का खुलासा भी किया। साथ ही गर्वित ने यह भी बताया कि विराट ने उनका निकनेम ‘छोटा चीकू’ रखा है। बता दें कि विराट का निकनेम ‘चीकू’ है, इसी वजह से उन्होंने गर्वित को अपना मिनी वर्जन मानकर ‘छोटा चीकू’ कहा।

अपने नन्हें हमशकल को देखकर विराट कोहली का ऐसा रहा रिएक्शन

गर्वित उत्तम ने विराट कोहली (Virat Kohli) के साथ हुए उस मैच के पल को याद करते हुए बताया कि पूर्व भारतीय कप्तान ने उनकी स्ट्राइक में समानता देखकर कैसी प्रतिक्रिया दी थी। सोशल मीडिया पर वायरल हुए एक वीडियो में गर्वित ने बताया कि वह कोहली की शैली और व्यक्तित्व के कायल हैं। उन्होंने आगे बताया कि पूर्व भारतीय कप्तान ने रोहित शर्मा को उनकी ओर इशारा करते हुए मज़ाक में कहा कि उनका ‘डुप्लीकेट’ वहीं बैठा है और प्यार से उन्हें ‘छोटा चीकू’ कहकर पुकारा।

वडोदरा में विराट कोहली ने खेली थी जबरदस्त पारी

बात करें विराट कोहली की तो उनका बल्लेबाजी फॉर्म बहुत शानदार है। कोहली लगातार अच्छा कर रहे हैं और उन्होंने अपने बल्ले का कमाल न्यूजीलैंड के खिलाफ वडोदरा में खेले गए वनडे मुकाबले में भी दिखाया। कोहली ने 301 रनों के टारगेट का पीछा करने में 93 रनों की पारी खेली और भारत को रन चेज में मजबूत स्थिति में पहुंचाया और बाद में भारतीय टीम 4 विकेट से जीत दर्ज करने में सफल रही। कोहली का लिस्ट में यह लगातार सातवां फिफ्टी प्लस का स्कोर भी था।

FAQs

विराट कोहली के नन्हें हमशक्ल बच्चे का क्या नाम है?
गर्वित उत्तम
विराट कोहली ने अपने नन्हें हमशक्ल को क्या निकनेम दिया है?
छोटा चीकू

यह भी पढ़ें: IND vs NZ: कब, कहां और कैसे देखें भारत-न्यूजीलैंड सीरीज का दूसरा ODI? जानें किस चैनल पर होगा प्रसारित

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!