Posted inक्रिकेट न्यूज़

‘पाकिस्तानी खिलाड़ियों को….’ विराट कोहली ने पाकिस्तान को बेहतर प्रदर्शन करने का दिया गुरुमंत्र, बताई पड़ोसियों की सबसे बड़ी कमी

Virat Kohli

Virat Kohli: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में सबसे शर्मनाक प्रदर्शन मेजबान पाकिस्तान टीम का रहा है। रिजवान सेना पहले ही ग्रुप स्टेज से ही बाहर हो चुकी है। पाकिस्तान को किसी टूर्नामेंट की मेजबानी काफी समय के बाद मिली है लेकिन उसमें उन्होंने काफी निराश किया।

पाक के खाते में एक भी जीत नहीं आई। पाक के इस प्रदर्शन को देखते हुए टीम इंडिया के स्टार विराट कोहली (Virat Kohli) ने अपने पड़ोसियों को गुरुमंत्र दिया। विराट कोहली ने पाक टीम को उनकी कमी से रूबरू करवाया। तो आईए जानते हैं विराट कोहली ने पाक के खराब फॉर्म का कारण किसे बताया?

Virat Kohli ने पाक को बताई कमी

Virat Kohli

पाकिस्तान के खराब प्रदर्शन के बाद से चारों ओर टीम को ट्रोल किया जा रहा है। दिग्गज खिलाड़ियों से लेकर फैंस और मीडिया सब पाक टीम को ट्रोल कर रहे हैं। सभी ने पाकिस्तान को उसकी कमी गिनवाई अब इसी कड़ी में भारतीय बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है।

पाकिस्तान पत्रकार मोहम्मद फुरकान भट्टी ने इस बात की जानकारी दी। पत्रकार ने इस पर कहा कि जब विराट कोहली से पाक टीम के बारे में पूछा गया तो उन्होंने टीम की सबसे बड़ा ड्रॉबैक उनकी फिटनेस को बताया है। उन्होंने कहा कि टीम के खिलाड़ियों का खाने-पीने पर कंट्रोल नहीं है। उन्होंने सीधे तौर पर पाक टीम की फिटनेस पर सवाल उठाया है।

चैंपियंस ट्रॉफी में पाक का प्रदर्शन रहा शर्मनाक

बता दें पाकिस्तान को लगभग 29 साल बाद किसी आईसीसी टूर्नामेंट की मेजबानी मिली है। इस टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा निगांहे पाक टीम पर ही थी लेकिन टीम फैंस की उम्मीदों पर खरी नहीं उतर सकती और ग्रुप स्टेज से ही बाहर हो गई।

पिछले चैंपियंस ट्रॉफी की चैंपिसन रही पाक इस टूर्नामेंट में एक मैच भी मैच जीतने में नाकाम रही। पहले मैच में पाक को न्यूजीलैंड ने 60 रन से हराया वहीं दूसरे मुकाबले में भारत ने टीम को 6 विकेट से हराया था। बांग्लादेश के खिलाफ मैच में पाक के पास अपनी साख बचाने का आखिरी मौका था लेकिन वह मैच भी बारिश के कारण रद्द हो गया था।

2022 के बाद ग्रुप स्टेज से ही बाहर हो रही पाकिस्तान

बता दें पाकिस्तान टीम (Pakistan Team) आखिरी चैंपियंस ट्रॉफी 2017 की चैंपियन रही थी। टीम ने फाइनल में भारत को हराकर ट्रॉफी अपने नाम की थी। लेकिन वही टीम अब इस स्थिती में है कि किसी आईसीसी टूर्नामेंट का ग्रुप स्टेज पार नहीं कर पा रही है। बता दें पाकिस्तान आखिरी बार साल 2022 में  टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल में गई थी उसके बाद से टीम लगातार खराब प्रदर्शन ही कर रही है।

यह भी पढ़ें: W,W,W,W…… इससे शर्मनाक कुछ नहीं, अफ्रीका के आगे 2 मिनट नहीं टिकी ये टीम, 13 रन पर पवेलियन लौटे पूरे 10 बल्लेबाज

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!