भारतीय खिलाड़ी विराट कोहली (Virat Kohli) RCB के सबसे सीनियर खिलाड़ी हैं और भले ही इन्होंने कप्तानी छोड़ दी है लेकिन आज भी सभी फैसलों में इनकी रजामंदी देखी जाती है। कप्तान रजत पाटीदार ऐसा कोई भी फैसला नहीं लेते हैं जिससे विराट कोहली सहमत नहीं होते हैं।
विराट कोहली (Virat Kohli) इस समय राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मुकाबले में प्लेइंग 11 का हिस्सा बने हैं और इस मुकाबले में ये बेहद ही गुस्से में देखे गए हैं। दरअसल ये अपनी टीम की फील्डिंग से खुश नहीं नजर आए हैं और इसी वजह से इन्होंने खिलाड़ियों के ऊपर गुस्सा भी किया है।
Virat Kohli ने Yash Dayal के ऊपर दिखाया गुस्सा

आईपीएल 2025 के लिए रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु की मैनेजमेंट के द्वारा जब रिटेन खिलाड़ियों की फेहरिस्त को जारी किया गया था तो उसमें तेज गेंदबाज यश दयाल (Yash Dayal) का भी नाम शामिल था। लेकिन इस सीजन दयाल अपनी गेंदबाजी से टीम के लिए मैच बदलने में फेल हुए हैं और इसके साथ ही ये फील्डिंग में भी चुस्ती नहीं दिखा रहे हैं।
— Pappu Plumber (@tappumessi) April 13, 2025
सुयश शर्मा की गेंद में जब रियान पराग ने पॉइंट्स के ऊपर से बड़ा शॉट मारने की कोशिश की तो वो फेल हो गए और गेंद यश दयाल के पास आई लेकिन यश दयाल गेंद को पकड़ने में फेल हुए हैं। जैसे ही गेंद यश दयाल से छूटी तो विराट कोहली (Virat Kohli) बेहद ही खफा नजर आए और विराट का मानना था कि, ये कैच हर एक परिस्थिति में पकड़ा जाना चाहिए था।
पहले बल्लेबाजी करते हुए राजस्थान ने बनाए रन
आईपीएल 2025 का 28वां मुकाबला राजस्थान रॉयल्स बनाम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु के दरमियान जयपुर के सवाई मानसिंह अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु के कप्तान रजत पाटीदार ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया।
पहले बल्लेबाजी करने उतरी राजस्थान की सलामी जोड़ी ने पहले विकेट के लिए 49 रन जोड़े। इसके बाद यशस्वी जायसवाल ने इस मुकाबले में 75 रनों की शानदार अर्धशतकीय पारी खेली और टीम के स्कोर को 20 ओवरों में 4 विकेटों के नुकसान पर 173 रनों तक पहुंचाया।