विराट कोहली (Virat Kohli): चैंपियंस ट्रॉफी में भारतीय टीम को लगातार झटके लगते जा रहे है. पहले जसप्रीत बुमराह की चोट ने टीम इंडिया का मनोबल तोड़ा और अब विराट कोहली (Virat Kohli) भी उसी लिस्ट में शामिल हो गए है. भारत और पाकिस्तान के बीच रविवार को होने वाले मैच के लिए सभी बेसब्री से इंतज़ार कर रहे है. इस मुकाबले के लिए टीम इंडिया ने भी जमकर अभ्यास किया और उसी दौरान टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली चोटिल हो गए है, जिसकी वजह से उनकी पाकिस्तान के खिलाफ मच में वो बाहर बैठ सकते है.
प्रैक्टिस के दौरान चोटिल हुए Virat Kohli
आपको बता दें, कि विराट कोहली पाकिस्तान के खिलाफ मैच के लिए तीन घंटे पहले ही तैयारी करने पहुँच गए थे, प्रैक्टिस के दौरान विराट कोहली के पैर में चोट लग गयी थी जिसके बाद वो आइस पैक लगाया था. हालाँकि उनकी इस चोट ने टीम इंडिया की मुःकीलें बढ़ा दी है क्योंकि पहले से ही ऋषभ पंत को वायरल फीवर है जिसकी वजह से अब टीम इंडिया को टीम सेलेक्शन में दिक्कत आ सकती है. कोहली ने चोट की वजह से हाल ही इंग्लैंड के खिलाफ हुई वनडे सीरीज का पहला मैच मिस किया था.
ऋषभ को हुआ वायरल फीवर
पाकिस्तान के खिलाफ होने वाले इस मैच में विराट कोहली की जगह वाशिंगटन सुन्दर को टीम में मौका दिया जा सकता है. विराट की जगह ऋषभ को मौका मिलना उचित बन सकता था लेकिन ऋषभ वायरल फीवर से जूझ रहे है जिसकी वजह से सुन्दर को प्लेइंग इलेवन में जगह दी जा सकती है. सुन्दर के आने से एक बल्लेबाज के साथ एक गेंदबाज भी बढ़ सकता है.
पाकिस्तान के खिलाफ विराट के रिकॉर्ड अच्छे
वहीँ विराट कोहली अगर इस मैच से बाहर होते है तो ये टीम इंडिया के लिए बहुत बड़ा झटका साबित हो सकता है. विराट का पाकिस्तान के खिलाफ प्रदर्शन काफी अच्छा है और वो अपने दम पर टीम को कई मैच भी जीता चुके है. विराट ने पाकिस्तान के खिलाफ वनडे में 16 मुकाबले खेले है जिसमें उन्होंने लगभग 53 की औसत से 678 रन बनाये है.