Virat Kohli Vijay Hazare Trophy: भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार खिलाड़ी विराट कोहली विजय हजारे ट्रॉफी 2025-26 में दिल्ली क्रिकेट टीम की ओर से रेलवे के खिलाफ 6 जनवरी को होने वाले मुकाबले में खेलते नजर आने वाले थे। लेकिन अब अंतिम समय पर वह इस मैच में हमें खेलते दिखाई नहीं देंगे और उनका न खेलना फैंस के लिए काफी बड़ा झटका है। तो आइए जान लेते हैं कि किस वजह से वह मुकाबले के लिए मौजूद नहीं हैं।
6 तारीख को दिल्ली व रेलवे के बीच खेला जाएगा मैच
बता दें कि दिल्ली क्रिकेट टीम विजय हजारे ट्रॉफी 2025-26 में अपना अगला मैच रेलवे क्रिकेट टीम के साथ खेलने वाली है। यह मुकाबला कर्नाटक स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन ग्राउंड में खेला जाना है और इस मुकाबले के लिए हर कोई काफी ज्यादा उत्साहित था। क्योंकि विराट कोहली (Virat Kohli) ने पहले इस मैच में खेलने वाले थे। मगर अब वो इस मैच में हमें दिखाई नहीं देंगे।
Virat Kohli की नहीं होगी वापसी

एएनआई के विपुल कश्यप की रिपोर्ट की मानें तो विराट कोहली (Virat Kohli) रेलवे के खिलाफ होने वाले मैच के लिए दिल्ली टीम का हिस्सा नहीं होंगे। बताया जा रहा है कि वो चयन के लिए उपलब्ध नहीं हैं। हालांकि उनके अनुपस्थिति का कारण नहीं बताया गया है। मगर हाल ही में वो नए साल पर अपने परिवार के साथ दुबई में नजर आए थे।
ऐसे में हो सकता है कि वो न्यूज़ीलैंड वनडे सीरीज से पहले परिवार के साथ थोड़ा समय बिता रहे हैं और खुद को मेंटली आगामी सीरीज के लिए तैयार कर रहे हों। चूंकि यह सीरीज उनके लिए काफी इम्पोर्टेन्ट होने वाली है।
यह भी पढ़ें: क्या दीपक चाहर के पिता मालती चाहर पर डालते थे गंदी नजर? अब बिग बॉस फेम ने पोस्ट कर खुद बताई पूरी सच्चाई
काफी अहम है आगामी वनडे सीरीज
दरअसल, न्यूजीलैंड वनडे सीरीज की समाप्ति के बाद भारतीय क्रिकेट टीम को अगला वनडे मैच सीधा जुलाई के महीने में खेलना है, जो कि इंग्लैंड के साथ खेला जाएगा और अगर इस बीच विराट (Virat Kohli) के प्रदर्शन में गिरावट आई या वह आईपीएल में अच्छा नहीं कर सके। तो शायद उन्हें आगे मौका नहीं मिलेगा। इसके अलावा अगर वह न्यूजीलैंड वनडे सीरीज में भी फ्लॉप रहे तो हेड कोच गौतम गंभीर कुछ न कुछ तिगड़म लगाकर उन्हें बाहर का रास्ता दिखा देंगे।
रिसेंट समय में ढा रहे हैं कहर
मालूम हो कि विराट कोहली (Virat Kohli) इस समय रेड हॉट फॉर्म में हैं और वह एक के बाद एक मैचों में कमाल का प्रदर्शन करते चले आ रहे हैं। हाल ही में दिल्ली के लिए विजय हजारे ट्रॉफी में उन्होंने दो मैच खेले और दोनों मैचों में क्रमशः 131 और 77 रनों की पारी खेली। इससे पहले साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज में उनके बल्ले से दो शतक और एक अर्धशतक आया। यानी की अंतिम पांच मैचों में उन्होंने तीन शतक और दो अर्धशतक जड़े हैं।
FAQs
न्यूजीलैंड वनडे सीरीज की शुरुआत कब होगी?
यह भी पढ़ें: ILT20 के फाइनल के दौरान आपस में भिड़ गये पोलार्ड और नसीम शाह, दोनों के बीच हुई तगड़ी फाइट का VIDEO वायरल