Virat Kohli: विराट कोहली (Virat Kohli) की आरसीबी का यह सीजन अच्छा जा रहा है, जिसमें आरसीबी ने 5 मैच में से 3 मैच जीततक अंत तालिका में तीसरे स्थान पर विराजमान है।
बता दें इस आईपीएल सीजन आरसीबी के खेमे के एक ऐसा खिलाड़ी है, जिसने अपने छक्के-चौके लगाने के अंदाज से सबको अपना फैन बना लिया है। ये खिालड़ी चौके-छक्के के लागने के मामले मं एबी डिविलियर्स को भी टक्कर दे रहा है।
सूर्या से भी खतरनाक 360 प्लेयर खोज लाए Virat Kohli
दरअसल यहां पर हम आरसीबी के विकेटकीपर बल्लेबाज जितेश शर्मा (Jitesh Sharma) की बात कर रहे हैं। जोकि अपने बल्ले से पावर हिटिंग करने में माहिर है। जितेश शर्मा इस सीजन जब भी मैदार पर आ रहे हैं वह गेंदबाजों से छक्के चौके से नीचे बात नहीं कर रहे हैं। जितेश शर्मा इस मामले में 360 प्लेयर सूर्यकुमार यादव से भी खतरनाक हैं। उन्होंने अभी तक इस सीजन में 4 पारियों में भले ही 88 रन बनाए हैं, लेकिन उसमें 6 छक्के और 8 चौके शामिल हैं।
इस खिलाड़ी को दिया श्रेय
जितेश शर्मा ने टी20 में अपने बदले अंदाज का श्रेय आरसीबी के बल्लेबाजी कोच दिनेश कार्तिक को दिया है। दरसल जितेश बल्लेबाजी के साथ ही विकेटकीपिंग में भी कमाल करते नजर आ रहे हैं। जितेश इस सीजन 154 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी कर रहे हैं। जितेश ने बताया कि दिनेश कार्तिक ने जितेश पर भरोसा दिखाया है, और कहा कि मैं मैदान के चारों ओर शॉट खेल सकता हूं, इतना ही नहीं बल्कि मैच 360 डिग्री में कहीं भी शॉट लगा सकता हूं।
जितेश शर्मा का IPL करियर
जितेश शर्मा (Jitesh Sharma) ने आईपीएल में साल 2022 में पंजाब किंग्स के साथ पदारपर्ण किया था। जितेश पिछले 3 साल पंजाब किंग्स का हिस्सा थे। इस साल आरसीबी ने उन्हें 11 करोड़ में शामिल किया है। जितेश ने आईपीएल में अभी तक कुल 45 मैच खेले हैं जिनमें उन्होंने 818 रन बनाए हैं। इस दौरान उनके 61 चौके और 51 छक्के शामिल है।
यह भी पढ़ें: इस खिलाड़ी ने CSK को मैच जिताने में नहीं छोड़ी कोई कसर, खून-पसीना किया एक, लेकिन धोनी ने एक झटके में कह दिया ‘गद्दार’