Virat Kohli: भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच जारी 5 टेस्ट मैचों की सीरीज का अंतिम टेस्ट मैच 3 जनवरी से खेला जाएगा। इस टेस्ट मैच के लिए सभी काफी ज्यादा उत्साहित है। चूंकि इस मैच को जीत कर टीम इंडिया सीरीज को बराबरी पर खत्म कर सकती है। हालांकि इस मैच से पहले ही कप्तानी को लेकर कई सारी खबरें आने लगी हैं।
कई रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि विराट कोहली (Virat Kohli) कप्तानी की मांग कर रहे हैं। जबकि कई रिपोर्ट्स में यह बात कही जा रही है कि उन्होंने ऐसी कोई मांग नहीं की है। तो आइए जानते हैं कि आखिर सारा मामला क्या है।
Virat Kohli ने नहीं की है कप्तानी की मांग
दरअसल, हाल ही में एक रिपोर्ट सामने आई थी, जिसमें बताया जा रहा था कि विराट कोहली (Virat Kohli) ने वापस से कप्तानी की मांग की है और वह एक बार फिर इंडियन टेस्ट टीम की अगवाई करना चाहते हैं। लेकिन अब इसी कड़ी में एक और खबर सामने आई है और इसमें बताया जा रहा है कि वह खुद कप्तानी की मांग नहीं कर रहे हैं। बल्कि वह चाह रहे हैं कि किसी और खिलाड़ी को भारत की कप्तानी दी जाए।
इस खिलाड़ी को मिलनी चाहिए कप्तानी
रिपोर्ट्स की मानें तो विराट कोहली (Virat Kohli) चाहते हैं कि रोहित शर्मा को जल्द से जल्द टेस्ट टीम की कप्तानी से हटा दिया जाए और उनके जगह यह जिम्मेदारी किसी और को नहीं बल्कि भारत के दिग्गज तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को दी जाए। हालांकि अभी तक आधिकारिक तौर पर इस बात का खुलाशा नहीं किया गया है। लेकिन ऐसा होने के काफी आसार हैं, क्योंकि रोहित का बतौर कप्तान हालिया प्रदर्शन उम्मीद से ज्यादा खराब है।
कुछ ऐसा है रोहित का हालिया रिकॉर्ड
मालूम हो कि रोहित शर्मा ने इस साल इंग्लैंड के खिलाफ हुई 5 टेस्ट मैचों की सीरीज में चार-एक से जीत दर्ज की थी। लेकिन उसके बाद से वह बतौर बल्लेबाज फेल होने के साथ ही साथ बतौर कप्तान भी फेल हो रहे हैं। बांग्लादेश के खिलाफ दो टेस्ट मैचों में जीत दर्ज करने के बाद वह न्यूजीलैंड के खिलाफ तीनों मैच हार कर आ रहे हैं और अब ऑस्ट्रेलिया से भी दो मैच हार चुके हैं, जिस तरह उनकी कप्तानी देखने को मिल रही है वह एक और मैच हार सकते हैं।