Virat Kohli IPL 2025: इस समय आईपीएल 2025 (IPL 2025) का रोमांच अपने चरम पर है। हर तरफ आईपीएल 2025 की चर्चा हो रही है, क्योंकि इस सीजन के शुरुआती हर मैच काफी ज्यादा मजेदार हो रहे हैं।
इसी कड़ी में आईपीएल इतिहास के सबसे सफल बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) ने भी संन्यास के सवाल को लेकर काफी बड़ा जवाब दिया है। उन्होंने अपने संन्यास की तारीखों का ऐलान कर दिया है। तो आइए जानते हैं कि विराट ने क्या कहा है।
Virat Kohli ने तोड़ी संन्यास पर चुप्पी
दरअसल, चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के खत्म होने के बाद से ही हर जगह एक ही सवाल चल रहा है कि आखिर विराट कोहली (Virat Kohli) कब संन्यास लेंगे। कुछ रिपोर्ट में दावा किया जा रहा था कि चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के खत्म होने के बाद विराट, रोहित जैसे सीनियर खिलाड़ी संन्यास ले लेंगे। लेकिन इन्होंने ऐसा नहीं किया।
इसी कड़ी में जब हाल ही में एक इवेंट के दौरान ये सवाल पूछा गया तो उन्होंने बताया कि 2027 वर्ल्ड कप खेलने उनका लक्ष्य है और उसके बाद ही वह कुछ फैसला करेंगे।
2027 वर्ल्ड कप के बाद लेंगे संन्यास
मालूम हो की 2027 का वर्ल्ड कप साउथ अफ्रीका, जिम्बाब्वे और नामीबिया की मेजबानी में खेला जाना है। वर्ल्ड कप 2027 -नवंबर के बीच खेला जाएगा और इसी वर्ल्ड कप के बाद विराट कोहली (Virat Kohli) इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह सकते हैं।
बता दें कि वह इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कहने के बाद आईपीएल में कुछ साल और खेल सकते हैं। हालांकि उन्होंने इस पर कोई बात नहीं कही। मगर ऐसा ही अनुमान लगाया जा रहा है कि वह एमएस धोनी की तरह ही लंबे समय तक आईपीएल में खेलते दिखाई दे सकते हैं।
कुछ ऐसा है विराट कोहली का करियर
विराट कोहली (Virat Kohli) के इंटरनेशनल करियर की बात करें तो अब तक उन्होंने 550 मैचों की 617 पारियों में 52 की औसत से 27599 रन बनाए हैं। इस दौरान 254 के बेस्ट स्कोर के साथ उन्होंने 82 शतक और 143 अर्धशतक जड़े हैं। वहीं आईपीएल में उन्होंने 8094 रन बनाए हैं।
यह भी पढ़ें: बीच सीजन ऋषभ पंत की छीन सकती कप्तानी, मौत को चकमा देना वाला खिलाड़ी बन सकता नया LSG कैप्टन