Virat Kohli: साल 2008 में भारत के लिए डेब्यू करने वाले विराट कोहली (Virat Kohli) बीते कई सालों से वर्ल्ड क्रिकेट पर राज करते आ रहे हैं। 2008 में इंटरनेशनल क्रिकेट में कदम रखने के बाद से अब तक वह कई रिकॉर्ड तोड़ और बना चुके हैं। वह जिस तरह के खिलाड़ी हैं आगे भी कई रिकॉर्ड्स बड़े ही आसानी से बना लेंगे।
लेकिन गौतम गंभीर के कोच बनने के साथ ही उनके करियर पर तलवार लटक गई है और 13 सालों के बाद मजबूरन उन्हें बड़ा कदम उठाना पड़ रहा है। तो आइए जानते हैं कि आखिर ऐसी क्या चीज है, जो विराट कोहली (Virat Kohli) 13 सालों के बाद करते दिखाई देंगे।
Virat Kohli पर छाए मुशीबत के बादल
भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली साल 2019 के बाद से टेस्ट क्रिकेट में लगातार फ्लॉप हो रहे हैं, जिस वजह से अब उनपर सवाल उठने लगे हैं। उन्होंने अंतिम 15 पारियों में महज 1 शतक और 1 अर्धशतक जड़ा है। इस वजह से उन्हें टीम से ड्राप किए जाने की चर्चा शुरू हो गई है। साथ ही हेड कोच गौतम गंभीर ने भी यह साफ कर दिया है कि अगर खिलाड़ियों को खेलना है तो उन्हें फॉर्म में रहना और घरेलू क्रिकेट खेलना जरूरी है। इस वजह से विराट करीब 13 सालों के बाद दिल्ली के लिए रणजी खेल सकते हैं।
रणजी खेलते नजर आ सकते हैं विराट कोहली
मालूम हो कि विराट कोहली ने अपना अंतिम रणजी मैच साल 2012 में खेला था। उन्होंने साल 2012 में हुए इस रणजी मैच की दोनों पारियों में क्रमशः 14 और 43 रन बनाए थे। यह मैच उत्तर प्रदेश के साथ खेला गया था और इसमें उत्तर प्रदेश को जीत मिली थी। बता दें कि किंग कोहली 23 जनवरी से फिर से रणजी ट्रॉफी में खेलते दिखाई दे सकते हैं।
23 जनवरी से खेलते दिख सकते हैं विराट
दरअसल, रणजी ट्रॉफी 2024-25 के दूसरे फेज की शुरुआत 23 जनवरी से होने जा रही है और इस फेज में दिल्ली की टीम अपना पहला मैच सौराष्ट्र से खेलते दिखाई देगी। दिल्ली क्रिकेट एसोसिएशन ने इस फेज के लिए अपनी टीम का ऐलान भी कर दिया है और इसमें विराट कोहली व ऋषभ पंत का भी नाम शामिल है।