Virat Kohli

Virat Kohli: टीम इंडिया के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) की बात करें तो उनके लिए बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी कुछ खास नहीं रही है. ऐसे में अब अगर विराट कोहली इंग्लैंड वनडे सीरीज में टीम इंडिया (Team India) के लिए वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) के बाद खेलते हुए दिखाई देते है तो किंग कोहली के पास वनडे क्रिकेट में तय किए गए 5 ऐसे रिकॉर्ड है जो विराट कोहली इंग्लैंड वनडे सीरीज के दौरान अपने नाम कर सकते है. जिसके बाद ऐसा माना जा रहा है कि वनडे क्रिकेट में विराट कोहली उसके बाद केवल सचिन तेंदुलकर से पीछे होंगे.

इंग्लैंड वनडे सीरीज के दौरान इन 5 रिकॉर्ड को अपने नाम कर सकते है किंग कोहली

Virat Kohli

1. वनडे क्रिकेट में छू सकते है 14000 रनों का आंकड़ा

वनडे क्रिकेट में विराट कोहली (Virat Kohli) ने अब तक 13906 रन बनाए है. ऐसे में अब अगर इंग्लैंड वनडे सीरीज के दौरान किंग कोहली 3 मुकाबलो में 94 रन बनाए में सफल रहते है तो विराट कोहली वनडे (ODI) क्रिकेट में 14000 रनों का आंकड़ा पार करने वाले वर्ल्ड क्रिकेट के तीसरे खिलाड़ी बन जाएंगे.

2. सचिन और संगाकारा के रिकॉर्ड को तोड़ सकते है कोहली

विराट कोहली (Virat Kohli) अगर इंग्लैंड वनडे सीरीज के दौरान 14000 रनों का आंकड़ा पार करते है तो विराट कोहली वनडे क्रिकेट में सबसे कम पारियों में 14000 रनों का आंकड़ा पार करने वाले खिलाड़ी बन जाएंगे. इससे पहले सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) और कुमार संगाकारा (Kumar Sangakkara) इस 14000 रनों के आंकड़े को पार के लिए क्रमश: 350 और 378 पारियों का सहारा लिया था.

3. लगातर 3 वनडे मैच में 3 शतक लगाने का रिकॉर्ड बना सकते है किंग कोहली

विराट कोहली (Virat Kohli) के नाम वनडे क्रिकेट में कई रिकॉर्ड है लेकिन अब तक विराट कोहली ने लगातार 3 वनडे मैचों में 3 शतक लगाने का रिकॉर्ड अपने नाम नहीं किया है. ऐसे में अगर 6 फरवरी से 12 फरवरी के बीच होने वाले इंग्लैंड वनडे (ODI) सीरीज के दौरान किंग कोहली यह कारनामा करने में सक्षम रहते है तो कोहली पहले भारतीय खिलाड़ी बन जाएंगे जो वनडे क्रिकेट में लगातार 3 शतक लगाएंगे.

4. तेंदुलकर के घरेलू मैदान पर बनाए गए इस रिकॉर्ड को ध्वस्त कर सकते है कोहली

विराट कोहली (Virat Kohli)के वनडे करियर की बात करें तो उनके बल्ले से अब तक इस फॉर्मेट में घरेलू मैदान पर 57 अर्धशतकीय पारी निकली है वहीं सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) के वनडे फॉर्मेट की बात करें तो उन्होंने घरेलू मैदानों पर 58 अर्धशतकीय पारी खेली थी. ऐसे में अब अगर विराट कोहली इंग्लैंड वनडे सीरीज के दौरान 2 अर्धशतकीय पारी खेलने में सक्षम होते है तो विराट कोहली घरेलू मैदान पर सबसे अधिक अर्धशतक लगाने वाले सचिन तेंदुलकर के रिकॉर्ड को अपने नाम कर लेंगे.

5. कोहली के पास है संगाकारा से आगे निकलने का मौका

विराट कोहली (Virat Kohli) अगर इंग्लैंड वनडे सीरीज में 328 रन बनाए में सफल रहते है तो विराट कोहली वनडे क्रिकेट में कुमार संगाकारा के द्वारा बनाए गए 14234 रनों के रिकॉर्ड को तोड़ सकते है और इस तरह से विराट कोहली वनडे क्रिकेट में सबसे अधिक रन बनाने की लिस्ट कुमार संगाकारा (Kumar Sangakkara) को पास कर सकते है.

यह भी पढ़े: टीम इंडिया के लिए अगले 8 मैच नहीं खेल पाएंगे केएल राहुल, सामने आई बड़ी जानकरी