IPL 2025: आईपीएल 2025 (IPL 2025) के लिए अब उल्टी गिनती शुरू हो चुकी है. सभी फ्रैंचाइज़ी अब जोर शोर से आईपीएल की तैयारी में लग गयी है. आरसीबी की टीम भी इस बार बदले तेवरों के साथ आईपीएल 2025 में उतरेगी. इस बार उनका लक्ष्य अपना पहला आईपीएल ख़िताब जीतने का होगा.
आरसीबी की टीम अभी तक आईपीएल ट्रॉफी नहीं जीत पायी है जिसके चलते उन्होंने कई बड़े नामी दिग्गजों को भी अपनाया है, लेकिन वो भी आरसीबी का सूखा ख़त्म कराने में सफल नहीं हो पाए है. परन्तु ये खिलाड़ी पिछले कई सालों से आरसीबी का हिस्सा है और अब ये अपना आईपीएल डेब्यू कर सकते है और साथ ही साथ आरसीबी को पहला आईपीएल टाइटल भी जीता सकते है.
मनोज भंडागे हो सकते हैं आरसीबी के लिए लकी चार्म
दरअसल ये खिलाड़ी कोई और नहीं बल्कि घरेलू क्रिकेट में कर्नाटक की तरफ से खेलने वाले और पिछले कई सालों से आईपीएल में आरसीबी की टीम का हिस्सा रहे मनोज भंडागे है. मनोज भंडागे एक ऑलराउंडर है और वो अपने दम पर टीम को मैच जिताने की क्षमता रखते है. मनोज ने आईपीएल से पहले अपनी प्रैक्टिस का वीडियो भी सोशल मीडिया पर शेयर किया है जिसमें वो काफी आक्रामक अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए देखे जा सकता है.
आखिरी मैच में भी किया था अच्छा प्रदर्शन
आरसीबी की टीम के पास टॉप आर्डर में तो अच्छे बल्लेबाज होते है लेकिन निचले क्रम में पावर हीटर की कमी खलती है लेकिन इस बार मनोज की प्रैक्टिस और फॉर्म देखते हुए लग रहा है कि इस बार आरसीबी को फिनिशिंग में कोई दिक्कत नहीं पेश होने वाली है. मनोज ने अपना आखिरी टी20 मुकाबला गुजरात के खिलाफ सैयद मुश्ताक़ अली ट्रॉफी में खेला था जिसमें उन्होंने गेंदबाजी से शानदार प्रदर्शन करते हुए दो विकेट चटकाए थे.
IPL 2025 में रजत पाटीदार की कप्तानी में खेलने उतरेगी आरसीबी की टीम
वहीँ आरसीबी ने इस सीजन के लिए अपने नए कप्तान का ऐलान भी कर दिया है. आरसीबी मैनेजमेंट ने इस बार रजत पाटीदार को कप्तान बनाया है. रजत अपनी घरेलू टीम मध्यप्रदेश को सैयद मुश्ताक़ अली ट्रॉफी में फाइनल तक लेकर गए थे और उस दौरान उन्होंने न सिर्फ ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की थी बल्कि शानदार कप्तानी की थी इसलिए उन्हें ये जिम्मेदारी दी गयी है और कोशिश की जा रही है कि उनकी कप्तानी में आरसीबी अपना पहला ख़िताब जीत सकें.
Also Read: RJ महवश और युजवेंद्र चहल का MMS वायरल! दोनों एक-दूसरे के होठों को काटते आए नजर