Posted inक्रिकेट न्यूज़

विराट कोहली इंजर्ड! मिस कर सकते है CSK के खिलाफ अगला मुकाबला, ये बल्लेबाज करेगा रिप्लेस

Virat Kohli is injured! He may miss the next match against CSK, this batsman will replace him

Virat Kohli: दुनियाई क्रिकेट के सबसे बड़े बल्लेबाजों में से एक विराट कोहली (Virat Kohli) ने अपने दम पर अपनी टीम को न जाने कितने मैच जीता रखे है. इस बार तो उन्होंने आईपीएल की शुरुआत वैसे ही की है जहाँ उन्होंने पिछले सीजन छोड़ा था. आईपीएल के 18वें सीजन में विराट ने अपनी जर्सी नंबर को देखते हुए विराट रूप धारण कर लिया है और केकेआर के खिलाफ उन्होंने मैच जिताऊ अर्धशतक भी लगाया था.

विराट के फॉर्म में आने से आरसीबी के फैंस काफी खुश है और आरसीबी का अगला मैच सीएसके के खिलाफ है. सीएसके के खिलाफ होने वाले मुकाबले में कोहली नहीं खेलते हुए दिख सकते है जबकि उनकी जगह पर इस खिलाड़ी को मौका दिया जा सकता है.

बैक इंजरी के चलते Virat Kohli हो सकते हैं बाहर

विराट कोहली इंजर्ड! मिस कर सकते है CSK के खिलाफ अगला मुकाबला, ये बल्लेबाज करेगा रिप्लेस 1

विराट कोहली को आईपीएल 2025 के पहले मैच में ही चोट लग गयी है. विराट कोहली बैक इंजरी के चलते सीएसके के खिलाफ मैच खेलते हुए नहीं दिख सकते है. विराट कोहली पहले मैच में भी बैक इंजरी के चलते तकलीफ में दिख रहे थे और अभी आईपीएल का आगाज हुआ है इसलिए वो इस मैच को खेलकर ज्यादा चोट को बढ़ने का रिस्क नहीं लेन चाहेंगे इसलिए वो इस मैच में आराम कर सकते है.

पडिकल को मिल सकता हैं CSK के खिलाफ ओपन करने का मौका

आरसीबी और सीएसके का आखिरी बार आईपीएल 2024 में जो मैच हुआ था उसके बाद इस मैच का इंतज़ार दोनों टीमों के साथ साथ उनके फैंस को काफी ज्यादा है. सीएसके और आरसीबी के बीच मुकाबला 28 मार्च को चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जायेगा. विराट कोहली के चोटिल होने की वजह से अब उनकी जगह देवदत्त पडिकल को ओपन करने का मौका दिया जा सकता है. पडिकल आक्रामक बल्लेबाज नहीं है इसलिए उनको नंबर 3 की जगह ओपन कराया जा सकता है.

स्वस्तिक चिकारा को मिल सकता हैं प्लेइंग इलेवन में मौका

वहीँ नीचे स्वस्तिक चिकारा को टीम में शामिल किया जा सकता है. स्वस्तिक चिकारा ने हाल में ही टी20 लीग में अच्छा प्रदर्शन किया था जिसके चलते उन्हें आरसीबी ने खरीदा था और उनके आने से टीम को एक और आक्रामक बल्लेबाज मिल सकता है.

Also Read: अगर IPL 2025 के मैचों में आई बारिश, तो रिजर्व डे होगा या नहीं, समझें पूरा गणित

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!