Posted inक्रिकेट न्यूज़ (Latest Cricket News)

ऑरेंज कैप में विराट कोहली टॉप पर, तो पर्पल कैप की रेस में ज़िंदा हुआ काव्या मारन का चेला, यहाँ देखें पूरी लिस्ट

Virat Kohli
Virat Kohli

भारतीय खिलाड़ी विराट कोहली (Virat Kohli) का बल्ला आईपीएल 2025 में जमकर रन बरसा रहा है और इसी वजह से इनकी टीम मैच जीतने में लगातार सफल हो रही है। विराट कोहली की बल्लेबाजी को देखने के बाद कहा जा रहा है कि, ये तीसरी मर्तबा ऑरेंज कैप का खिताब अपने नाम कर सकते हैं।

हैदराबाद और दिल्ली के बीच खेले गए मुकाबले के बाद भी ऑरेंज कैप की लिस्ट में कुछ खास बदलाव नहीं है और टॉप पर रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु के विराट कोहली (Virat Kohli) ही कायम हैं। हालांकि पर्पल कैप की रेस में सनराइजर्स का एक गेंदबाज आ चुका है और सभी समर्थक इस खिलाड़ी के बारे में जानने को लेकर बेहद ही उत्सुक हैं।

Virat Kohli हैं ऑरेंज कैप की रेस में सबसे आगे

Virat Kohli is on top in Orange Cap, while Kavya Maran's disciple came alive in the race for Purple Cap, see the full list here
Virat Kohli is on top in Orange Cap, while Kavya Maran’s disciple came alive in the race for Purple Cap, see the full list here

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु के बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) का बल्ला आईपीएल 2025 में जमकर रन बरसा रहा है। इस टूर्नामेंट में खेलते हुए विराट ने 11 मैचों की 11 पारियों में 63.12 की औसत और 143.46 की स्ट्राइक रेट से 505 रन बनाए हैं। इस दौरान इन्होंने 7 मर्तबा अर्धशतकीय पारियां खेली हैं।

इनके बाद इस सूची के दूसरे नंबर पर साइ सुदर्शन 504 रनों के साथ बने हैं और तीसरे नंबर पर सूर्यकुमार यादव 475 रनों के साथ मौजूद हैं। जबकि सूची के चौथे नंबर पर यशस्वी जायसवाल 473 रनों के साथ लड़ाई में बने हुए हैं। वहीं सूची के पांचवें पायदान पर जोस बटलर 470 रनों के साथ बने हुए हैं।

पर्पल कैप में रेस में शामिल हुआ हैदराबाद का गेंदबाज

Virat Kohli is on top in Orange Cap, while Kavya Maran's disciple came alive in the race for Purple Cap, see the full list here
Virat Kohli is on top in Orange Cap, while Kavya Maran’s disciple came alive in the race for Purple Cap, see the full list here

ऑरेंज कैप की रेस जितनी कठिन है उतनी ही कठिन पर्पल कैप की रेस भी है। इस सूची के टॉप में गुजरात टाइटंस के बेहतरीन खिलाड़ी प्रसिद्ध कृष्णा 19 विकेटों के साथ बने हुए हैं। वहीं दूसरे पायदान पर रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु के तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड 18 विकेटों के साथ मौजूद हैं।  सूची के तीसरे नंबर पर अर्शदीप सिंह 16 विकेटों के साथ हैं और चौथे नंबर पर चेन्नई के स्पिनर 16 विकेटों के साथ हैं और पाचवें नंबर पर मुंबई इंडियंस के तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट भी 16 विकेट के साथ लड़ाई में बने हुए हैं।

पर्पल कैप की रेस में अब सनराइजर्स हैदराबाद के तेज गेंदबाज पैट कमिंस की भी एंट्री हो गई है। कमिंस ने इस टूर्नामेंट में खेलते हुए 11 मैचों की 11 पारियों में 9.15 की इकॉनमी रेट से कुल 13 विकेट लिए हैं और इस सीजन सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाजों की सूची में ये 11 वें पायदान पर काबिज हैं।

इसे भी पढ़ें – SRH vs DC LIVE BLOG, IPL 2025 55th MATCH: बारिश के कारण मैच रद्द, हैदराबाद प्लेऑफ की रेस से बाहर, दोनों टीमों को मिले 1-1 पॉइंट्स

Adarsh Kumar Tiwari

कंप्यूटर साइंस की पढ़ाई करते-करते दिमाग हैंग सा हो गया था और उसके बाद राहत मिली...

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!