Virat Kohli

Virat Kohli: भारतीय टीम को अगले साल की शुरुआत में ही इंग्लैंड के साथ 2 सीरीज के लिए भिड़ना है। इंग्लैंड की टीम जनवरी फरवरी में भारत के दौरे पर रहेगी। इस दौरान दोनों टीमों के बीच टी20 और वनडे सीरीज खेली जाएगी। इस सीरीज के लिए बीसीसीआई ने अभी तक तो टीम का ऐलान नहीं किया है लेकिन जल्द ही इस सीरीज के लिए टीम का ऐलान हो सकता है।

इंग्लैंड ODI सीरीज से बाहर हो सकते हैं Virat Kohli

Virat Kohli

भारतीय टीम को अगले साल चैंपियंस ट्रॉफी से ठीक पहले फरवरी में इंग्लैंड के साथ वनडे सीरीज खेलना है। सीरीज को लेकर नई अपडेट सामने आई है। रिपोर्ट्स की मानें तो विराट कोहली (Virat Kohli) इस सीरीज का हिस्सा नहीं होंगे। 19 फरवरी से चैंपियंस ट्रॉफी का आगाज हो रहा है। इस बड़े ICC टूर्नामेंट से पहले सेलेक्टर्स विराट को आराम दे सकती है। ताकि वह चैंपियंस ट्रॉफी में बेहतर प्रदर्शन कर सकते हैं।

यशस्वी को मिल सकता है डेब्यू

अगर विराट कोहली इंग्लैंड सीरीज का हिस्सा नहीं होते हैं तो सीरीज में युवा बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल को डेब्यू का मौका मिल सकता है। बता दें यशस्वी ने टेस्ट और टी20 में डेब्यू कर लिया है लेकिन अभी तक उन्होंने वनडे में डेब्यू नहीं किया है। इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज में विराट की गैरमौजूदगी में सेलेक्टर्स यशस्वी को टीम का हिस्सा बना सकते हैं। रिपोर्ट्स की माने तो सीरीज में जायसवाल रोहित के साथ ओपनिंग करते नजर आएंगे।

ये खिलाड़ी संभालेगा नंबर 3 की जिम्मेदारी

विराट कोहली अगर इंग्लैंड सीरीज से बाहर होते हैं तो उनकी जगह नंबर 3 पर शुभमन गिल बल्लेबजी करने उतर सकते हैं। इससे पहले गिल ने वनडे में कप्तान रोहित शर्मा के साथ ओपनिंग की है लेकिन यशस्वी बतौर सलामी बल्लेबाज टीम में आते हैं तो गिल को नंबर 3 पर फिट किया जा सकता है।

यह भी पढ़ें: भ्रम में जी रहे फैंस, सचिन तेंदुलकर नहीं, बल्कि इस क्रिकेटर ने सबसे कम उम्र में किया डेब्यू, 11 साल की AGE में खेला इंटरनेशनल मैच