विराट कोहली (Virat Kohli): विराट कोहली भारत के सबसे बेहतरीन बल्लेबाज है. वो जितने अच्छे बल्लेबाज है उतनी ही ज्यादा उनकी फैन फॉलोविंग है और उनकी नेटवर्थ इतनी है कि वो चाहे तो एक साथ कई क्रिकेट बोर्ड्स खरीद सकते है.
क्रिकेट में जिस तरह वो अपनी बल्लेबाजी से रन बनाते है उसी तरह वो पैसे भी बना रहे है. विराट कोहली क्रिकेट से तो कमाई करते ही है साथ में उनकी कमाई के कई और सोर्स भी है जिसके जरिये वो पैसा कमाते है. उन्होंने ब्रांड इंडोर्समेंट, सोशल मीडिया और तमाम इन्वेस्टमेंट कर रखी है, जिसके जरिये वो मोटा पैसा बना रहे है. मीडिया ख़बरों की मानें, तो विराट कोहली की कुल संपत्ति 127 मिलियन डॉलर है यानी 1046 करोड़ रुपये है.
क्रिकेट के साथ कमाई के अन्य भी साधन
विराट कोहली क्रिकेट से तो पैसा कमा ही रहे है लेकिन उनकी कमाई के अन्य स्रोत भी है. वो कई कंपनियों के ब्रांड अम्बेस्डर है और बहुत सी कंपनियों में उन्होंने इन्वेस्टमेंट कर रखा है जहाँ से उन्हें अच्छा खासा रिटर्न भी मिलता है.
वहीँ ख़बरों की मानें, तो कोहली भारत के लिए एक टेस्ट मैच खेलने के लिए 15 लाख रुपये मिलते है जबकि एक वनडे मैच खेलने के लिए 6 लाख रुपये मिलते है. जबकि वो इस समय बीसीसीआई की सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट की ए प्लस कैटागरी में है जिससे उन्हें 7 करोड़ रुपये की सालाना कमाई होती है. वहीँ उनकी आईपीएल से कमाई 21 करोड़ रुपये होती है.
Virat Kohli की कुल नेटवर्थ 1046 करोड़
आपको बता दें, कि उनके सोशल मीडिया में भी बहुत फॉलोवर है, जिसके जरिये भी वो खूब पैसा कमाते है. वो सोशल मीडिया में सबसे ज्यादा फॉलोवर वाले इंसानों की सूची में चौथे नंबर पर आते है. उन्हें इंस्टाग्राम पर 260 मिलियन फॉलोवर है. और उनको वहां पर एक पोस्ट करने के 6-11 करोड़ रुपये मिलते है. इन सबको मिलकर विराट कोहली की कुल कमाई 1046 करोड़ है जो आगे आने वाले सालों में बढ़ती हुई नजर आती है.
विराट कोहली खरीद सकते हैं 3 क्रिकेट बोर्ड
विराट कोहली अगर चाहे तो वो अपनी कमाई से तीन क्रिकेट बोर्ड को खरीद सकते है. जिसमें साउथ अफ्रीका, ज़िम्बाब्वे क्रिकेट बोर्ड और न्यूज़ीलैंड क्रिकेट बोर्ड आ सकते है. साउथ अफ्रीका क्रिकेट बोर्ड की कमाई 47 मिलियन यानी 392 करोड़, ज़िम्बाब्वे क्रिकेट बोर्ड 38 करोड़ यानी 317 करोड़ और न्यूज़ीलैंड क्रिकेट बोर्ड 9 मिलियन यानी 75 करोड़ रुपये कमाते है. इन तीनों की कमाई मिलकर 784 करोड़ रुपये होते है जो कि कोहली की कमाई से बहुत कम है.
Also Read: बैठे बिठाए 10 पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड खरीद सकता है ये भारतीय खिलाड़ी, 70,000 करोड़ की है कुल कमाई