Posted inक्रिकेट न्यूज़ (Latest Cricket News)

विराट कोहली पूरे वनडे क्रिकेट इतिहास के सबसे महान क्रिकेटर: सुनील गावस्कर

Virat Kohli is the greatest cricketer in the entire history of ODI cricket: Sunil Gavaskar

Sunil Gavaskar on Virat Kohli: 30 नवंबर को साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे मैच में विराट कोहली ने 135 रनों की पारी खेलकर इतिहास रच दिया। उन्होंने वनडे क्रिकेट में 52वां शतक जड़ा और इस समय उनके नाम वनडे इतिहास में सबसे ज्यादा शतक जड़ने का रिकॉर्ड दर्ज हो गया है। उनके शतक की हर जगह चर्चा चल रही है और इन्हीं सब चीजों के बीच भारत के पूर्व दिग्गज सुनील गावस्कर का काफी बड़ा बयान आया है।

Virat Kohli ने खेली 135 रनों की पारी

साउथ अफ्रीका के खिलाफ रांची में हुए वनडे मैच में विराट कोहली (Virat Kohli) ने 120 गेंद पर 135 रन बनाए। इस दौरान उनके बल्ले से 11 चौके और 7 छक्के आए। उनका स्ट्राइक रेट 111.76 का रहा। उन्होंने अपनी बल्लेबाजी से सभी हेटर्स का मुंह बंद कर दिया। यह उनके इंटरनेशनल करियर का 83वां शतक था। विराट के इसी शतक को लेकर सुनील गावस्कर ने उनकी बहुत ज्यादा तारीफ़ की है।

सुनील गावस्कर ने कही ये बात

Sunil Gavaskar on Virat Kohli
Sunil Gavaskar on Virat Kohli

ऑन एयर सुनील गावस्कर ने कहा, “मुझे नहीं लगता कि इसमें कोई शक है। मेरा मतलब है, यह सिर्फ़ मैं ही नहीं, मुझे लगता है कि जो लोग उनके साथ और उनके ख़िलाफ़ खेले हैं, वे सभी इस बात से सहमत हैं कि वह वन-डे फ़ॉर्मेट में सबसे महान हैं। देखिए, आप 52 शतक बनाते हैं, तो यह असल में आपको आसमान में ऊपर ले जाता है, ऐसा कह सकते हैं।”

लिटिल मास्टर ने अपनी इस बात को साबित करने के लिए पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान रिकी पोंटिंग को भी बुलाया। गावस्कर ने बताया, “मैंने अभी सुना कि रिकी पोंटिंग ने कहा कि वह वन-डे क्रिकेट में सबसे अच्छे हैं।” “तो, मेरा मतलब है, जब कोई, एक ऑस्ट्रेलियाई कप्तान…वे इस बात से सहमत होंगे कि किसी ऑस्ट्रेलियाई से तारीफ मिलना बहुत, बहुत मुश्किल है। बहुत, बहुत मुश्किल। इसलिए, अगर कोई ऑस्ट्रेलियाई कहता है कि, आप जानते हैं, वह सबसे अच्छे थे, तो मुझे नहीं लगता कि इसके लिए कोई बहस है।”

यह भी पढ़ें: अफ्रीका टी20 सीरीज के लिए फिट हुए हार्दिक पांड्या, उससे पहले 2,4,6 को खेलेंगे सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के मैच

सही में वनडे के सबसे सर्वोच्च प्लेयर हैं विराट कोहली

मालूम हो कि विराट कोहली (Virat Kohli) हकीकत में वनडे के सबसे बेहतरीन बल्लेबाज हैं। विराट कोहली के नाम वनडे क्रिकेट में इस समय 306 मैचों की 294 पारियों में 14390 रन दर्ज हैं, जो कि उन्होंने 58.02 की औसत और 93.41 की स्ट्राइक रेट से बनाया है। कोहली ने 52 शतक और 75 अर्धशतक जड़े हैं। उनका बेस्ट स्कोर 183 रनों का है।

वनडे में वह सबसे ज्यादा शतक जड़ने वाले प्लेयर होने के साथ ही साथ सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों में भी टॉप खिलाड़ियों में शुमार हैं। वनडे इतिहास में सबसे ज्यादा औसत वाले बल्लेबाजों में भी विराट कोहली टॉप पर हैं, जिन्होंने 100 या उससे ज्यादा मैच खेले हैं।

FAQs

विराट कोहली ने वनडे में कितने रन बनाए हैं?

विराट कोहली ने वनडे क्रिकेट में 306 मैचों की 294 पारियों में 14390 रन बनाए हैं, जो कि उन्होंने 58.02 की औसत और 93.41 की स्ट्राइक रेट से बनाया है।

यह भी पढ़ें: न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए 15 सदस्यीय वेस्टइंडीज टीम का ऐलान, रोस्टन चेज को मिली कप्तानी

Anil Kumar

मैं अनिल कुमार, किसी क्रिकेटर का नहीं बल्कि क्रिकेट का फैन हूँ। मैंने बचपन में...

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!