Virat Kohli: आईपीएल 2025 (IPL 2025) में आज मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (Royal Challengers Bengaluru) के बीच मुकाबला खेला जा रहा है।
इस मुकाबले में बेंगलुरु के पूर्व कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) ने 42 गेंदों पर 67 रनों की एक दमदार पारी खेली। मगर आउट होने के बाद जब वह ड्रेसिंग रूम में पहुंचे थे अपना आपा खो बैठे और बल्ला फेंकते दिखाई दिए।
Virat Kohli ने बनाए हैं 67 रन
बता दें कि मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (Royal Challengers Bengaluru) के बीच जारी मुकाबले में मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था और पहले बल्लेबाजी करते हुए आरसीबी के पूर्व कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) ने 42 गेंद में 67 रन बनाए।
उन्होंने इस दौरान 8 चौके और दो छक्के जड़े। उन्होंने करीब 160 की स्ट्राइक रेट से रन बनाए और उनका विकेट हार्दिक पांड्या ने चटकाया। हार्दिक ने जब उनका विकेट लिया तो वह अपना आपा खो बैठे और ड्रेसिंग रूम में पहुंच कर बल्ला फेंकते नजर आए।
ड्रेसिंग रूम में जाकर फेंका कोहली ने बाला
दरअसल, विराट कोहली (Virat Kohli) इस मैच में काफी अच्छे लय में बल्लेबाजी कर रहे थे। ऐसे में जब वह एक खराब शॉट खेलकर अपना विकेट गंवा बैठे तो वह इससे काफी ज्यादा नाखुश दिखे। इसके बाद वह ड्रेसिंग रूम में जाकर काफी तेजी से बल्ला फेंकते नजर आए, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। मालूम हो कि इस मैच में आरसीबी की टीम ने काफी अच्छी बल्लेबाजी की है और इसका काफी श्रेय कोहली को जाता है।
— Pappu Plumber (@tappumessi) April 7, 2025
200 रनों के पास पहुंची आरसीबी की टीम
मालूम हो कि रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने 18 ओवर्स की समाप्ति के बाद इस मैच में चार विकेट के नुकसान पर 198 रन बनाए हैं। इस समय जितेश शर्मा और रजत पाटीदार क्रीज पर डंटे हुए हैं। तो देखना होगा कि 20 ओवर के बाद इस टीम का स्कोर कहां पहुंचेगा।