Champions Trophy

Champions Trophy 2025: पाकिस्तान में अगले साल यानी 2025 में आयोजित किए जाने आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy 2025) को लेकर सभी टीमों ने तैयारियां शुरू कर दी हैं। इस दौरान कई सारी टीमों ने अपने खिलाड़ियों की लिस्ट भी तैयार कर दी है। इस साल रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की कप्तानी में टी20 विश्व कप जीतने वाली भारतीय क्रिकेट टीम भी दूसरे महायुद्ध के लिए तैयारियां शुरू कर दी है।

Champions Trophy 2025 को लेकर Virat Kohli का बड़ा ऐलान

Virat Kohli

Advertisment
Advertisment

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी को लेकर भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने बड़ी बात कही है। विराट कोहली ने गौतम गंभीर से बातचीत करते हुए कहा है कि हम आने वाले सीजन में दस टेस्ट मैच खेलने है और साथी ही आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी आने वाली है। आने वाला समय काफी रोमांचक होगा, बहुत सारी यादें बनाने को मिलेंगी और उम्मीद है कि एक टीम के रूप में हमें कई सारी सफलताएं मिलेंगी। ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि टीम पाकिस्तान चैंपियंस ट्रॉफी खेलने जाएगी।

भारतीय टीम में मिल सकती है चार ऑलराउंडर्स को जगह

भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा और मुख्य कोच गौतम गंभीर आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी को लेकर नई रणनीति बना रहे हैं। इस दौरान भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा और हेड कोच गंभीर टीम इंडिया में चार ऑलराउंडर्स को मौका दिया जा सकता है। इस लिस्ट में दो तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या और शिवम दुबे को मौका दिया जा सकता है। इसके साथ ही स्पिन ऑलराउंडर के तौर पर रवींद्र जडेजा और अक्षर पटेल को मौका दिया जा सकता है।

ऐसी हो सकती है Champions Trophy 2025 में टीम इंडिया

भारतीय टीम की कप्तानी रोहित शर्मा संभालेंगे और टीम की उपकप्तानी शुभमन गिल संभाल सकते हैं। हालांकि, किसी बड़े मैच में अगर रोहित अनुपस्थित रहते हैं, तो टीम की कप्तानी हार्दिक पांड्या संभाल सकते हैं।

Advertisment
Advertisment

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, हार्दिक पांड्या, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव।

यह भी पढ़ें: 6,6,6,6,6,6…. पाकिस्तान के इस ओपनर बल्लेबाज ने रचा इतिहास, फखर जमान की तरह ODI में लगा डाला 209 रन का दोहरा शतक