Virat Kohli Test Retirement U-turn: जब से भारतीय क्रिकेट टीम को साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज में क्लीन स्वीप का सामना करना पड़ा है, तभी से लगातार चर्चाएं चल रही है कि भारतीय मैनेजमेंट विराट कोहली (Virat Kohli) को टेस्ट टीम में फिर से शामिल करना चाह रही है।
रिपोर्ट में बताया गया कि मैनेजमेंट ने विराट कोहली (Virat Kohli) को टेस्ट स्क्वाड में शामिल होने के लिए बुलावा भेजा है। लेकिन अब विराट ने इसे खारिज कर दिया है। यानी वह टेस्ट क्रिकेट में वापसी नहीं करना चाहते।
टेस्ट में वापसी नहीं करना चाहते Virat Kohli

मीडिया रिपोर्ट में मिली जानकारी के अनुसार टेस्ट हार के बाद बीसीसीआई चाह रही थी कि विराट कोहली (Virat Kohli) की फिर से टेस्ट टीम में वापसी कराई जाए, ताकि इंडियन टेस्ट टीम का स्तर बढ़ सके और वह एक के बाद एक मैचों में पहले की तरह जीत दर्ज कर अपना डोमिनेंस स्थापित कर सके। हालांकि बीसीसीआई सेक्रेट्री देवजीत शैकिया ने ऐसा कुछ भी होने से साफ इनकार कर दिया था और इसी कड़ी में अब विराट कोहली ने भी इसकी पुष्टि कर दी है।
🗣️🗣️ As long as my physical levels are up and the mental sharpness is there, then you know it’s fine.@imVkohli on his fitness and preparation leading up to the series 🫡💪
Match Highlights ▶️ https://t.co/dzqGUrq57R#TeamIndia | #INDvSA | @IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/lMrjW8dCby
— BCCI (@BCCI) November 30, 2025
यह भी पढ़ें: खराब ड्रेसिंग रूम के माहौल के चलते BCCI ने अचानक रखी मीटिंग, गंभीर-अगरकर को पूछताछ के लिए बुलाया
विराट कोहली ने कही यह बात
साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले वनडे मैच में 135 रनों की ऐतिहासिक पारी खेलने के बाद पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन के दौरान जब प्रेजेंटर हर्ष भोगले ने उनसे वापसी को लेकर सवाल पूछा तो उन्होंने कहा कि वह एक फॉर्मेट ही खेलना चाहते हैं।
किंग कोहली (Virat Kohli) ने कहा, “मैं 37 साल का हूँ और मुझे ठीक होने के लिए समय चाहिए। हमेशा ऐसा ही होता है – मैं खेल का सिर्फ़ एक ही रूप खेल रहा हूँ। अगर आपने 300 से ज़्यादा मैच और इतना क्रिकेट खेला है, तो आप जानते हैं कि जब आप प्रैक्टिस में गेंद मार रहे होते हैं, तो आपको पता होता है कि रिफ्लेक्स होते हैं और लंबे समय तक बैटिंग करने की फ़िज़िकल क्षमता होती है। जब तक आप गेंद को अच्छी तरह से मार रहे हैं और अच्छा क्रिकेट खेल रहे हैं, यह फ़िज़िकल रूप से फ़िट, मेंटली तैयार और उत्साहित रहने के बारे में है।”
I had asked him before if he would be comfortable if I slipped that in….. https://t.co/DhXOZNVgYI
— Harsha Bhogle (@bhogleharsha) November 30, 2025
कुछ ऐसे हैं विराट कोहली के टेस्ट आंकड़े
विराट कोहली ने 123 टेस्ट मैचों की 210 पारियों में 9230 रन बनाए हैं। उन्होंने इस दौरान 46.85 की औसत और 55.57 की स्ट्राइक रेट से गेंदबाजों की कुटाई की है। उन्होंने 254* के बेस्ट स्कोर के साथ 30 शतक और 31 अर्धशतक जड़े हैं। कोहली भारत के सबसे बेहतरीन टेस्ट बल्लेबाजों में शुमार हैं। बतौर कप्तान भी किंग की कोई टक्कर नहीं है।
FAQs
विराट कोहली ने टेस्ट में कितने रन बनाए हैं?
यह भी पढ़ें: IPL नीलामी में इन 3 खिलाड़ियों को जरुर खरीदना चाहेगी काव्या मारन, इनके लिए हर कीमत चुकाने को होगी तैयार