विराट कोहली (Virat Kohli): ऑस्ट्रेलिया और इंडिया के बीच इस साल की सबसे बड़ी टेस्ट सीरीज शुरू हो चुकी है। इस सीरीज की शुरुआत भारत के लिए खेल के आधार पर अच्छी हुई है और उन्होंने पर्थ में पहले टेस्ट में अपनी पकड़ मजबूत कर ली है।
पर्थ टेस्ट (Perth Test) में भारतीय टीम जीत की तरफ अग्रसर है। लेकिन इस टेस्ट में भारतीय फैंस के लिए एक बुरी खबर भी सामने निकल कर आ रही है। भारत के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) अब भारत छोड़ सकते है।
Virat Kohli छोड़ सकते हैं भारत
दरअसल आपको बता दें कि, विराट कोहली पिछले कुछ समय से लंदन में रह रहे है। जिसके बाद ये कयास लगाए जा रहे है कि क्या वो भारत में रहते हुए अब नहीं दिखेंगे। जिसका जवाब कमेंट्री में पाकिस्तान के दिग्गज गेंदबाज वसीम अकरम ने दिया है। अकरम ने कमेंट्री के दौरान कहा कि क्यों विराट कोहली ने लंदन में रहने का फैला किया।
उन्होंने कहा कि विराट को लंदन में घूमने की आजादी है और वो वहां पर आसानी से घूम सकते है। इसलिए विराट भारत की जगह लंदन में रहने लगे है। विराट अकेले नहीं बल्कि उनका पूरा परिवार लंदन में ही रहता है।
भारत की पकड़ में मैच
वहीं अगर मैच की बात करें, तो भारतीय टीम।ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था। लेकिन ऑस्ट्रेलिया की गेंदबाजी के सामने भारतीय टीम सस्ते में निपट गई। वो सिर्फ 150 रनों पर ऑलआउट हो गई। लेकिन बात के गेंदबाजों के आगे ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों की एक भी नहीं चली और ऑस्ट्रेलिया की पूरी बल्लेबाजी 104 रनों पर सिमट गई।
Virat Kohli का शानदार शतक
भारतीय टीम ने दूसरी पारी में शानदार वापसी की। राहुल और जायसवाल ने पहले विकेट के लिए रिकॉर्ड साझेदारी की। राहुल ने 77 रन बनाए जबकि जायसवाल ने ऑस्ट्रेलियाई सरजमीं पर अपना पहला शतक पूरा किया।
जबकि विराट कोहली पिछले कुछ समय से खराब फॉर्म से जूझ रहे थे लेकिन एक बार इस पारी में उन्होंने फिर दिखाया कि उन्हें क्यों ऑस्ट्रेलियाई टीम और उनकी परिस्थिति रास आती है। विराट ने ऑस्ट्रेलिया में एक और शतक जड़ दिया। भारतीय टीम ने 487 रनों पर अपनी पारी घोषित कर दी।