Virat Kohli
Virat Kohli

टीम इंडिया के बेहतरीन बल्लेबाजों में से एक विराट कोहली (Virat Kohli) चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिहाज से भारतीय क्रिकेट के लिए बेहद ही अहम हैं। भारतीय टीम के लिए पिछले कुछ समय से विराट कोहली अच्छा प्रदर्शन करने में फेल हुए हैं और इसी वजह से अब इन्हें ट्रोलिंग का सामना करना पड़ रहा है।

लेकिन अब खबरें आई हैं कि, विराट कोहली (Virat Kohli) इंजरी की वजह से चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भारतीय टीम का हिस्सा नहीं बन पाएंगे। इस खबर को सुनकर सभी समर्थक बेहद ही मायूस हो गए हैं और वो जानने को इच्छुक हैं कि, आखिरकार विराट को हुआ क्या है? जिसकी वजह से ये भारतीय टीम के साथ नहीं जुड़ पाएंगे।

Virat Kohli हुए चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से बाहर

बिग ब्रेकिंग: रणजी खेलने जाने से पहले विराट कोहली हुए बुरी तरह चोटिल, चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से हो सकते बाहर 1

टीम इंडिया के बेहतरीन खिलाड़ियों में से एक विराट कोहली (Virat Kohli) के हवाले से यह खबर आई है कि, चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से ये बाहर हो सकते हैं। मीडिया रिपोर्ट्स में यह कहा जा रहा है कि, विराट कोहली इस समय नेक इंजरी से जूझ रहे हैं। इसी वजह से अगर अब इनकी इंजरी ज्यादा अधिक गंभीर हुई तो फिर मुसीबतें बढ़ सकती हैं और इन्हें क्रिकेट से लंबे समय से दूर रहना पड़ सकता है। हालांकि बीसीसीआई के द्वारा अभी तक विराट की इंजरी से जुड़ी हुई किसी भी प्रकार की जानकारी साझा नहीं की गई है।

ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर हुई थी शिकायत

टीम इंडिया के बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) के बारे में यह खबर आई है कि, ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर सिडनी के मैदान में खेले गए मुकाबले के पहले से ही इन्हें यह शिकायत हो गई थी। इसके बाद इन्होंने भारतीय टीम के फिजियो के साथ बातचीत की थी। कहा जा रहा है कि, अगर फिटनेस सही रही तो, ये अभी दिल्ली की रणजी की टीम के साथ प्रैक्टिस करते हुए दिखाई देंगे।

कुछ इस प्रकार के हैं आकड़े

अगर बात करें टीम इंडिया के बेहतरीन खिलाड़ी विराट कोहली (Virat Kohli) के क्रिकेट करियर की तो इनका करियर बेहद ही शानदार रहा है। इन्होंने अपने अभी तक के करियर में खेले गए कुल 295 मैचों की 283 पारियों में 58.18 की औसत और 93.54 के बेहतरीन स्ट्राइक रेट से 13906 रन बनाए हैं। इस दौरान इन्होंने 50 शतकीय और 72 अर्धशतकीय पारियां खेली हैं।

इसे भी पढ़ें- केएल राहुल फिर कप्तान, कोहली-रोहित ड्रॉप, तो दूसरे विराट की अचानक एंट्री, इंग्लैंड से 3 वनडे खेलने के लिए टीम इंडिया फिक्स!

Adarsh Kumar Tiwari

तथाकथित क्रिकेट एक्सपर्ट...