Virat Kohli: भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जानी है, जिसका पहला मुकाबला 11 जनवरी को होना है। इस सीरीज में दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली का जलवा भी दिखाई देगा। सीरीज के पहले मैच के लिए जब 7 जनवरी को विराट वडोदरा पहुंचे तो एयरपोर्ट पर कोहली को देखने के लिए फैंस में गजब का उत्साह देखने को मिला।
एयरपोर्ट पर विराट कोहली (Virat Kohli) के नाम के नारे गूँज उठे और फैंस ने उनको चारों तरफ से घेर लिया। भीड़ इतनी ज्यादा था कि कोहली को अपनी कार तक पहुंचने के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ी।
वडोदरा एयरपोर्ट पर विराट कोहली (Virat Kohli) को फैंस ने घेरा

हाल ही में विराट कोहली (Virat Kohli) को मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया था लेकिन तब उन्हें फैंस की भीड़ का सामना नहीं करना पड़ा था लेकिन जब वो बुधवार को वडोदरा पहुंचे तो नजारा पूरी तरह से अलग था। यहां फैंस की भीड़ काफी बड़ी मात्रा में मौजूद थी और जैसे ही कोहली एयरपोर्ट से बाहर आए, उन्हें घेर लिया। कोहली के साथ कोई सेल्फी लेने का प्रयास कर रहा था तो कोई उनकी तस्वीर क्लिक करना चाह रहा था। फैंस की भीड़ से कोहली को कार तक पहुंचाने के लिए सिक्योरिटी को काफी मशक्कत करनी पड़ी। इस पूरे वाकये का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है।
विराट कोहली वडोदरा पहुंचे तो उनकी क्या हालत बना दी गई है।
शायद इसी सबसे बचने के लिए विराट कोहली लंदन शिफ्ट हुए हैं।
— Jaiky Yadav (@JaikyYadav16) January 7, 2026
इस वीडियो को देखकर साफ पता चलता है कि इंटरनेशनल क्रिकेट के दो फॉर्मेट से रिटायर होने के बावजूद, फैंस में अभी भी विराट कोहली (Virat Kohli) के लिए काफी ज्यादा क्रेज है।
जबरदस्त फॉर्म से गुजर रहे हैं विराट कोहली (Virat Kohli)
न्यूजीलैंड वनडे सीरीज में विराट कोहली (Virat Kohli) से धमाकेदार प्रदर्शन की आस है, क्योंकि उनका हालिया फॉर्म काफी जबरदस्त है और लगातार रन बना रहे हैं। कोहली ने अपनी पिछली छह पारियों में फिफ्टी प्लस का स्कोर बनाया है, जिसमें तीन शतक भी शामिल हैं। इसमें से दो शतक विराट ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज के पहले दो मुकाबलों में लगाए थे। वहीं, एक शतक विजय हजारे ट्रॉफी में दिल्ली के लिए आंध्रा के खिलाफ लगाया था।
इसी वजह से फैंस को उम्मीद है कि विराट कोहली (Virat Kohli) न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में ही धमाकेदार प्रदर्शन जारी रखेंगे और उनके बल्ले से शतकीय पारियां देखने को मिल सकती हैं। वैसे भी न्यूजीलैंड के खिलाफ कोहली का वनडे रिकॉर्ड बहुत ही जबरदस्त है और उसे देखते हुए कहा जा सकता है कि एक बार फिर से कीवी टीम के लिए विराट बड़ा खतरा बन सकते हैं।
न्यूजीलैंड के खिलाफ विराट कोहली के वनडे आंकड़े
विराट कोहली (Virat Kohli) ने न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे फॉर्मेट में अभी तक 33 मुकाबले खेले हैं। इस दौरान उन्होंने 1657 रन बनाए हैं और उनका बल्लेबाजी औसत 55.23 का है। कोहली के बल्ले से 6 शतक और 9 अर्धशतक भी आए हैं। उनका सर्वाधिक स्कोर नाबाद 154 रन है। न्यूजीलैंड के विरुद्ध कोहली सिर्फ एक बार ही डक पर आउट हुए हैं। उनके आंकड़ों से साफ़ जाहिर है कि कीवी टीम के खिलाफ उन्हें वनडे में खेलना काफी रास आता है।
भारत और न्यूजीलैंड के बीच वनडे सीरीज का शेड्यूल
| मैच | तारीख | मुकाबला | स्थान |
|---|---|---|---|
| पहला ODI | 11 जनवरी 2026 | भारत vs न्यूजीलैंड | वडोदरा |
| दूसरा ODI | 14 जनवरी 2026 | भारत vs न्यूजीलैंड | राजकोट |
| तीसरा ODI | 17 जनवरी 2026 | भारत vs न्यूजीलैंड | इंदौर |