Virat Kohli: टीम इंडिया (Team India) के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली ने 14 साल के लंबे टेस्ट करियर को समाप्त करने का फैसला किया है. इंग्लैंड दौरे के शुरू होने से पहले वर्ल्ड क्रिकेट के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली ने टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कह दिया है.
विराट कोहली (Virat Kohli) ने अपने टेस्ट रिटायरमेंट का ऐलान इंस्टाग्राम पर पोस्ट करके अपने फैंस को जानकारी प्रदान की. विराट कोहली ने टेस्ट क्रिकेट से रिटायर होने के बाद अब टीम इंडिया के लिए टेस्ट क्रिकेट में आने वाली कुछ सीरीज किसी अग्निपरीक्षा से कम नहीं होगी.
इंग्लैंड दौरे से पहले विराट ने किया संन्यास का ऐलान
टीम इंडिया के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली ने आईपीएल 2025 के बीच में टेस्ट क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया है. विराट कोहली ने यह फैसला टेस्ट क्रिकेट में चल रहे अपने खराब फॉर्म को देखते हुए लिया है. ऐसे में अब टीम इंडिया जब आईपीएल के समाप्त होने के बाद इंग्लैंड के दौरे पर जाएगी तो टीम इंडिया विराट कोहली और रोहित शर्मा के बिना लंबे समय के बाद टेस्ट क्रिकेट में खेलते हुए नजर आएगी.
विराट कोहली ने रिटायरमेंट लेते हुए दिया ये बयान
विराट कोहली ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर करके अपने टेस्ट क्रिकेट के रिटायरमेंट का ऐलान करते हुए लिखा कि
“पहली बार मैंने टेस्ट क्रिकेट में बैगी ब्लू जर्सी 14 साल पहले पहनी थी। ईमानदारी से कहूं तो मैंने कभी नहीं सोचा था कि यह प्रारूप मुझे इस तरह के सफर पर ले जाएगा। इसने मेरी परीक्षा ली, मुझे पहचान दिलाई और मुझे ऐसे सबक सिखाए जिन्हें मैं जीवन भर अपने साथ रखूंगा। सफ़ेद जर्सी में खेलना मेरे लिए एक बहुत ही खास और निजी अनुभव है। कड़ी मेहनत, लंबे दिन, छोटे-छोटे पल जिन्हें कोई नहीं देखता, लेकिन वे हमेशा आपके साथ रहते हैं। जब मैं इस प्रारूप से दूर जा रहा हूँ तो यह आसान नहीं है, लेकिन इस समय यह सही लग रहा है। मैंने इसमें अपना सबकुछ झोंक दिया है और इसने मुझे मेरी उम्मीद से कहीं ज़्यादा दिया है। मैं खेल का, मैदान पर मौजूद लोगों का और इस सफ़र में मेरा साथ देने वाले सभी लोगों का आभारी हूँ। मैं हमेशा अपने टेस्ट वैज्ञानिकों को देखता रहूंगा।’ उन्होंने आगे अपनी जर्सी का नंबर ‘269’ लिखा और ‘साइनिंग ऑफ’ लिखा।”
🚨 VIRAT KOHLI RETIRED FROM TEST CRICKET 🚨 pic.twitter.com/qB3inVoUtz
— Johns. (@CricCrazyJohns) May 12, 2025
14 साल लंबे टेस्ट करियर पर लगा पूर्ण विराम
टीम इंडिया (Team India) के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली ने अपने टेस्ट करियर की शुरुआत साल 2011 में विंडीज दौरे पर की थी. टेस्ट क्रिकेट में विराट कोहली (Virat Kohli) ने अपना आखिरी टेस्ट मैच साल 2025 के शुरुआत में सिडनी के मैदान पर खेला था. विराट कोहली के टेस्ट करियर में टीम इंडिया के लिए अब तक 123 टेस्ट मैचों में 9270 रन बनाए है.