Virat Kohli: भारतीय टीम (Team India) में मौजूदा समय में संन्यास का दौर चल रहा है। 7 मई की सुबह रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के संन्यास टेस्ट से अपने संन्यास का ऐलान कर दिया था। फैंस अभी रोहित के उस फैसले से उबर भी नहीं पाए थे कि अब विराट कोहली (Virat Kohli) ने भी अपने संन्यास का आधिकारिक ऐलान कर दिया है।
विराट कोहली (Virat Kohli) के इस फैसले के बाद अब फैंस के मन यह सवाल है कि क्या कोहली वनडे और आईपीएल में खेलते नजर आएंगे या नहीं। तो आईए जानते हैं।
Virat Kohli ने किया संन्यास का आधिरारिक ऐलान
बात दें विराट कोहली (Virat Kohli) ने 12 मई की सुबह अपने इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए टेस्ट फॉर्मेट से अपने संन्यास की आधिकारिक घोषणा कर दी है। विराट के इस फैसले से फैंस काफी निराश और दुखि हैं। फैंस को उम्मीद थी कि कोहली इंग्लैंड टेस्ट सीरीज में खेलते नजर आएंगे, लेकिन ऐसा नहीं हुआ है।
बता दें 7 मई को रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने टेस्ट रिटायरमेंट का ऐलान किया। उसके बाद 10 मई को कोहली ने बीसीसीआई की अपने संन्यास की जानकारी दे दी थी लेकिन जिसके बाद से फैंस असमंजस में थे कि कोहली संन्यास लेंगे या नहीं लेकिन अब यह साफ हो गया है।
Virat Kohli’s Instagram post. 💔 pic.twitter.com/DtxU7PHVLY
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) May 12, 2025
जानें कोहली ODI और IPL खेलेंगे या नहीं
दरअसल विराट कोहली (Virat Kohli) ने टेस्ट फॉर्मेट से संन्यास का ऐलान किया है। इससे पहल वह टी20 फॉर्मेट से भी संन्यास का ऐलान कर चुके हैं।
लेकिन हां वह अभी भी वनडे और आईपीएल में खेलते हुए नजर आएंगे। कोहली ने वनडे और IPL से अभी तक संन्यास नहीं लिया है। ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि वह आगामी वनडे वर्ल्ड 2027 तक वनडे का हिस्सा रहेंगे।
यह भी पढ़ें: विराट कोहली के टेस्ट क्रिकेट इतिहास के ये 7 बड़े रिकॉर्ड, जिन्हें तोड़ना हैं अब नामुमकिन
भारत के सबसे सफल कप्तानों मे शुमार कोहली
विराट कोहली भारत के सबसे सफल कप्तानों में से एक हैं। उन्होंने अपनी कप्तानी में भारत को कई महत्वपूर्ण मैच में जीत दिलाई है। आप जानकर हैरान हो जाएंगे कि कोहली की कप्तानी में भारत ने 68 खेले हैं जिनमें भारत को 40 मैच में जीत हांसिल हुई है।
बता दें किंग कोहली ने साल 2011 में पहला टेस्ट मैच खेला था। उसके तीन साल बाद उन्हें कप्तानी सौंपी गई जिसका उन्होंने बहुत ही बेहती से निर्वहन किया। अब फैंस के चीकू और खिलाड़ियों विराट भईया कभी भी टेस्ट फॉर्मेट में खेलते नजर नहीं आएंगे। जिससे फैंस काफी दुखि हैं।
Virat Kohli का टेस्ट करियर
क्रिकेट किंग विराट कोहली ने भारतीय टीम में अपनी एक अलग ही पहचान बना ली है। उन्होंने अपने करियर में टेस्ट 123 मैच खेले हैं जिनमें उन्होंने 46.85 की औसत से 9230 रन बनाए हैं। जिसमें कोहली का बेस्ट स्कोर 254 का रहा है।
यह भी पढ़ें: रोहित शर्मा-विराट कोहली के बिना ऐसी हो सकती है भारत की टेस्ट प्लेइंग-XI, इन खिलाड़ियों को मिल सकता है बड़ा मौका