Virat Kohli
Virat Kohli

टीम इंडिया के बेहतरीन खिलाड़ियों में से एक विराट कोहली (Virat Kohli) इस समय भारतीय टीम के साथ ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर हैं और ऑस्ट्रेलिया के साथ किंग कोहली का बेहद ही तगड़ा नाता रहा है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ विराट बल्ले के साथ बेहतरीन साबित हुए हैं और इसके साथ ही विवाद के मामले में भी ऑस्ट्रेलिया इनकी फेवरेट जगहों में से एक है।

बीच मैदान में सैम कॉनस्टास से भिड़ने के बाद अब फिर से एक बार विराट कोहली (Virat Kohli) ने विवाद कर दिया है और इसी वजह से सोशल मीडिया पर इन्हें ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा है। कहा जा रहा है कि, विराट कोहली घमंड में आकर ऐसी हरकतें कर रहे हैं।

Virat Kohli ने दोबारा किया विवाद

virat kohli and rohit sharma

टीम इंडिया के बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) मेलबर्न के मैदान में जब बल्लेबाजी कर रहे थे तो मैदान में उपस्थित समर्थकों ने इनके खिलाफ नारेबाजी करना शुरू कर दिया। फिर जब ये 36 रन बनाकर आउट हुए तो इन्हें दोबारा समर्थकों के द्वारा ट्रोल किया गया और ये वापस लौट कर दर्शकों के साथ वाद-विवाद करने लगे। वहाँ मौजूद सुरक्षा कर्मियों के द्वारा इन्हें पवेलियन भेजा गया और इस पूरे ही घटनाक्रम का वीडियो तेजी के साथ सोशल मीडिया पर वायरल होने लगा।

यहाँ देखें वीडियो – https://www.facebook.com/share/r/1EkCCjWRdh/

सैम कॉनस्टास के साथ भी कर चुके हैं विवाद

टीम इंडिया के बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) का विवादों से पुराना नाता रहा है और इन्होंने मेलबर्न के मैदान में खेले जा रहे सीरीज के चौथे मुकाबले में ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज सैम कॉनस्टास के साथ विवाद कर लिया। दरअसल बात यह है कि, सैम जब बल्लेबाजी कर रहे थे तो विराट इनसे भीड़ गए थे और पूरे घटनाक्रम का वीडियो तेजी के साथ वायरल हो गया।

विराट कोहली (Virat Kohli) की इस हरकत की वजह से इन्हें रेफरी के द्वारा दंड के रूप में एक डिमेरिट पॉइंट और मैच फीस का 20 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया। अगर विराट कोहली के ऊपर 24 महीनों के अंदर 3 और डिमेरिट पॉइंट आते हैं तो फिर ये 2 मैचों के लिए बैन हो सकते हैं। इस खबर को सुनने के बाद सभी समर्थक बेहद ही मायूस हो गए हैं।

इसे भी पढ़ें – इन 2 खिलाड़ियों को संन्यास दिलवाने की तैयारी में कोच गौतम गंभीर, बॉर्डर-गावस्कर के बाद हमेशा के लिए निकाल सकते बाहर

Adarsh Kumar Tiwari

तथाकथित क्रिकेट एक्सपर्ट...