Rohit Sharma: जिम्बॉब्वे दौरे (Zimbabwe Tour) से पांच मैचों की सीरीज में 4-1 से जीतकर हासिल कर लौटी टीम इंडिया (Team India) अब श्रीलंका दौरे पर जाना है। श्रीलंका दौरे (SL Tour) पर टीम इंडिया तीन मैचों की टी20आई सीरीज (T20I Series) और तीन वनडे मैचों (ODI Series) की सीरीज खेलना है। तीन मैचों की वनडे सीरीज के दौरान टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी कर सकते हैं।
Rohit Sharma कर सकते हैं वापसी, Virat Kohli की वापसी मुश्किल

टी20 विश्व कप की जीत के बाद परिवार संग छुट्टियां मना रहे कप्तान रोहित शर्मा श्रीलंका दौरे पर तीन वनडे मैचों की सीरीज के दौरान वापसी कर सकते हैं। इस दौरे से ही टीम इंडिया हेड कोच बनाए गए टीम इंडिया के पूर्व ओपनर बल्लेबाज गौतम गंभीर भी हेड कोच की जिम्मेदारी संभालते हुए नजर आ सकते हैं। हालांकि, पूर्व कप्तान विराट कोहली वनडे सीरीज का हिस्सा नहीं होंगे। ऐसे में रोहित शर्मा के कई सारे युवा खिलाड़ियों की फौज रहेगी। इस सीरीज में भविष्य की योजनाओं के लिए हेड कोच गौतम गंभीर और कप्तान रोहित शर्मा आपस में चर्चा कर सकते हैं।
🚨 BIG BREAKING :
“Captain Rohit Sharma and Jasprit Bumrah are likely to play the Sri Lanka ODI series.”
Captain Rohit Sharma coming for CT 🇮🇳🔥 Captain X vice captain🔥 pic.twitter.com/YcttEyJMAv
— 𝐑𝐮𝐬𝐡𝐢𝐢𝐢⁴⁵ (@rushiii_12) July 14, 2024
Rohit Sharma कप्तान, तो यह खिलाड़ी बनेगा उपकप्तान
श्रीलका दौरे पर वनडे सीरीज में टीम इंडिया की कप्तानी रोहित शर्मा करेंगे और उपकप्तान की भूमिका टीम इंडिया के खूंखार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह निभाते हुए नजर आ सकते हैं। ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि टीम इंडिया टी20आई की कप्तानी हार्दिक पांड्या को मिल सकती है और रोहित के संन्यास के बाद जसप्रीत बुमराह को वनडे टीम का कप्तान बनाया जा सकता है। जबकि भारतीय टेस्ट टीम के कप्तान की भूमिका दिल्ली कैपिटल्स कप्तान और विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को सौंपी जा सकती है।
चार अगस्त से खेली जाएगी वनडे सीरीज
भारतीय क्रिकेट टीम श्रीलंका दौरे पर 27 जुलाई को टी20आई सीरीज का पहला मैच खेलेगी। इसके बाद टीम इंडिया टी20 सीरीज का दूसरा मैच 28 जुलाई और तीसरा मैच 30 जुलाई खेलेगी। इसके बाद वनडे सीरीज का पहला मैच 2 जुलाई, दूसरा मैच 4 जुलाई को और सीरीज की तीसरा और आखिरी मैच 7 जुलाई को खेला जाएगा। इस सीरीज के बाद टीम इंडिया 45 दिन के लंबे ब्रेक के बाद बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेलेगी।