Virat Kohli
Virat Kohli

टीम इंडिया (Team India) के बेहतरीन बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) ने हाल ही में श्रीलंका के खिलाफ ओडीआई सीरीज खेली है और इस सीरीज में इन्होंने अपने प्रदर्शन से निराश किया है। विराट कोहली ने इस सीरीज के पहले अपना आखिरी ओडीआई मैच करीब 8 महीने पहले क्रिकेट वर्ल्डकप 2023 के फाइनल में रूप में खेला था। श्रीलंका के खिलाफ ओडीआई सीरीज में मिली असफलता के बाद विराट कोहली के बारे में अब तरह-तरह की खबरें आ रही है और सुनने में आया है कि, ये करीब 5 महीनों के लिए भारतीय टीम से बाहर होने जा रहे हैं। इस खबर के बाद सभी समर्थक बेहद ही मायूस हो गए हैं।

Virat Kohli हो सकते हैं टीम इंडिया से बाहर

Virat Kohli

टीम इंडिया के बेहतरीन खिलाड़ी विराट कोहली (Virat Kohli) के बारे में यह खबर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है कि, ये अब दोबारा टीम इंडिया से छुट्टी लेने वाले हैं। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो विराट कोहली सितंबर महीने में खेली जाने वाली बांग्लादेश के खिलाफ 2 मैचों की टेस्ट सीरीज और न्यूजीलैंड के खिलाफ 3 मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए खुद को उपलब्ध नहीं करेंगे। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो ये बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में भी टीम इंडिया के स्क्वाड में शामिल नहीं होंगे। ये अब चैंपियंस ट्रॉफी में टीम इंडिया के लिए खेलते हुए दिखाई देंगे।

ये खिलाड़ी कर सकता है रिप्लेस

अगर विराट कोहली (Virat Kohli) किसी कारणवश टीम इंडिया से ब्रेक लेने की कोशिश करते हैं तो फिर मैनेजमेंट के द्वारा इनकी जगह पर दूसरे खिलाड़ी को मौका दिया जा सकता है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो इनकी जगह पर वेंकटेश अय्यर को भारतीय टीम में शामिल किया जा सकता है। हालांकि कई अन्य खिलाड़ी भी इस फेहरिस्त में अपना नाम डालने की जद्दो-जहद में दिखाई दे रहे हैं।

कुछ इस प्रकार का है Virat Kohli का करियर

अगर बात करें टीम इंडिया के बेहतरीन खिलाड़ी विराट कोहली (Virat Kohli) के क्रिकेट करियर की तो इनका करियर बेहद ही शानदार रहा है। इन्होंने भारतीय टीम के लिए खेलते हुए 113 टेस्ट मैचों में 49.1 की औसत से 8848 रन बनाए हैं। वहीं ओडीआई क्रिकेट में इनके नाम 295 मैचों की 283 पारियों में 13906 रन बनाए हैं। जबकि टी20 में इन्होंने 125 मैचों में 4188 रन बनाए हैं। इन तीनों ही प्रारूपों में इन्होंने कुल मिलकर 80 शतक लगाए हैं।

इसे भी पढ़ें – जन्म के 6 महीनों के बाद मां अनुष्का शर्मा ने दिखाई अकाय कोहली की पहली झलक, बहुत ही क्यूट और प्यारा लगा कोहली का लाल

Adarsh Kumar Tiwari

तथाकथित क्रिकेट एक्सपर्ट...