Virat Kohli: टीम इंडिया और न्यूजीलैंड (IND VS NZ) के बीच में 9 मार्च को चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के संस्करण का फाइनल मुकाबला दुबई के मैदान पर खेला जाएगा. इस महा- मुकाबले के लिए दोनों ही टीमें प्रैक्टिस में खूब पसीना बहा रही है.
इसी बीच इंडियन क्रिकेट टीम को चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल मुकाबले से ठीक पहले एक बड़ा झटका लग गया है क्योंकि टीम इंडिया के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली को लेकर खबर आ रही है कि विराट अब फाइनल मुकाबले में टीम इंडिया का प्रतिनिधित्व नहीं कर पाएंगे.
विराट कोहली हुए इंजर्ड
पाकिस्तानी मीडिया में छपी रिपोर्ट्स के अनुसार विराट कोहली (Virat Kohli) मुकाबले से पहले प्रैक्टिस सेशन में बल्लेबाजी कर रहे थे. इसी दौरान उनके नी पर गेंद लगी और वो काफी दर्द में नजर आए. ऐसे में अब मीडिया में रिपोर्ट्स आ रही है कि विराट कोहली 9 मार्च को इंडिया और न्यूजीलैंड के बीच होने वाले चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल मुकाबले से बाहर हो सकते है.
Virat Kohli suffers a knee injury in nets, but the Indian coaching staff says he’ll be fit for the Champions Trophy final vs NZ. [Geo News]
Hopefully ❤️🤞 pic.twitter.com/vHPr6AFjcY
— Akshat Om (@AkshatOM10) March 8, 2025
विराट कोहली का न खेलना होगा टीम इंडिया के लिए बड़ा झटका
अगर विराट कोहली (Virat Kohli) अपनी इंजरी के कारण चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल मुकाबले में भाग नहीं ले पाते है तो ऐसे स्थिति में विराट कोहली टीम इंडिया को ड्रेसिंग रूम से ही सपोर्ट करते हुए नजर आएंगे. वहीं अगर दुबई के मैदान पर कल ऐसा दृश्य देखने को मिलता है तो यह भारतीय क्रिकेट समेत क्रिकेट फैंस के लिए एक बड़ा झटका होगा.
विराट की जगह पंत को मिल सकता है मौका
अगर विराट कोहली (Virat Kohli) चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy) के फाइनल मुकाबले से पहले रिकवर नहीं हो पाते है तो टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा और हेड कोच गौतम गंभीर फाइनल मुकाबले में नंबर 3 पर विराट कोहली की जगह टीम स्क्वॉड में शामिल ऋषभ पंत को मौका दे सकते है. ऋषभ पंत (Rishabh Pant) को अगर चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल मुकाबले में प्लेइंग 11 में शामिल होने का मौका मिलता है तो यह उनका इस ICC इवेंट में डेब्यू मुकाबला भी होगा.
यह भी पढ़े: चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल मुकाबले के बाद जानें कब-कहाँ और किस टीम से खेलेगी टीम इंडिया