साउथ अफ्रीका वनडे सीरीज में विराट कोहली (Virat Kohli) शुरुआत से ही एक अलग मोड में खेलते नजर आए, जिसके बदौलत उन्होंने सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाए। किंग कोहली के बल्ले से दो शतक और एक अर्धशतकीय पारी देखने को मिली।
इसके लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द सीरीज के अवार्ड से सम्मानित किया गया और प्लेयर ऑफ द सीरीज का अवार्ड जीतने के बाद पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन के दौरान वह खुद की ही तारीफ करते नजर आए। तो आइए जानते हैं पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन के दौरान विराट कोहली (Virat Kohli) ने क्या कुछ कहा।
Virat Kohli बने प्लेयर ऑफ द सीरीज

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच वनडे सीरीज में विराट कोहली (Virat Kohli) ने तीन मैचों में 302 रन बनाए। इस दौरान उनका बेस्ट स्कोर 135 रनों का रहा। उनके बल्ले से दो शतक के साथ एक अर्धशतक आया। उनका औसत 151 और स्ट्राइक रेट 117 का था। उनके अलावा इस सीरीज में कोई अन्य बल्लेबाज 200 रनों का आंकड़ा तक नहीं टच कर सका। इस वजह से उन्हें प्लेयर ऑफ द सीरीज के अवार्ड से सम्मानित किया गया।
प्लेयर ऑफ द सीरीज अवार्ड मिलने पर कोहली ने कही ये बात
साउथ अफ्रीका वनडे सीरीज में प्लेयर ऑफ द सीरीज का अवार्ड जीतने के बाद विराट कोहली (Virat Kohli) ने बोला कि, सच कहूँ तो, इस सीरीज़ में जिस तरह से मैंने खेला है, वह मेरे लिए सबसे अच्छी बात है। मैं मन से बहुत आज़ाद महसूस करता हूँ। मैंने 2-3 साल से ऐसा नहीं खेला।
मुझे पता है कि जब मैं बीच में इस तरह बैटिंग कर सकता हूँ, तो इससे टीम को बहुत मदद मिलती है। इससे मुझे कॉन्फिडेंस मिलता है, बीच में कोई भी सिचुएशन हो, मैं उसे संभाल सकता हूँ और टीम के हक में ला सकता हूँ। कोहली ने आगे कहा कि उन्हें खुशी है कि वो अभी भी टीम में कंट्रीब्यूट कर पा रहे हैं और आज़ादी से खेल रहे हैं।
कुछ ऐसा रहा थर्ड मैच का हाल
भारत बनाम साउथ अफ्रीका वनडे सीरीज के तीसरे मैच में टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करने आई साउथ अफ्रीकी टीम ने 47.5 ओवर्स में ऑल आउट होकर 270 रन बनाए। इस दौरान क्विंटन डी कॉक ने 106 और कप्तान टेम्बा बावुमा ने 48 रनों की पारी खेली। इंडियन टीम के लिए प्रसिद्ध कृष्णा व कुलदीप यादव सबसे ज्यादा चार-चार विकेट लेने में कामयाब हुए।
इंडिया ने 271 रनों के टारगेट को काफी बेहतरीन बल्लेबाजी की मदद से 39.5 ओवर्स में ही अपने नाम कर लिया। टीम ने 271/1 रन बनाकर 9 विकेट से मैच जीत लिया। इस बीच रोहित शर्मा ने 75 और यशस्वी जायसवाल ने नाबाद 116 रनों की पारी खेली। विराट कोहली (Virat Kohli) ने भी इस दौरान नाबाद 65 रन बनाए। विरोधी टीम की ओर से केशव महाराज एकमात्र विकेट लेने में सफल रहे।