विराट कोहली (Virat Kohli): टीम इंडिया (Team India) को न्यूजीलैंड के खिलाफ करारी हार का सामना करना पड़ा है, जिसके बाद क्रिकेट फैंस और एक्सपर्ट्स भारतीय खिलाडियों के ऊपर खासा नाराज है. टीम इंडिया की न्यूजीलैंड के खिलाफ हार का मुख्य कारण खिलाडियों का क्रिकेट न खेलना माना जा रहा है कि भारतीय खिलाडी इस सीरीज के लिए तैयार नहीं थे.
लंदन वापस पहुंचे Virat Kohli!
इस सीरीज के बाद विराट कोहली (Virat Kohli)अब वापस लंदन जा चुके है और ऐसे में अब सवाल उठ रहे है कि क्या अब विराट कोहली ऑस्ट्रेलिया में होने वाली बॉर्डर गावस्कर सीरीज के पहले काउंटी खेल सकते है. लेकिन अब उनके रणजी ट्रॉफी खेलने की सम्भावना बिल्कुल समाप्त हो चुकी है और वो अब काउंटी में भी अब एक भी मैच नहीं खेल सकते है, क्योंकि इंग्लैंड का घरेलू होम सीजन ख़त्म हो चुका है.
विराट को सरे के लिए काउंटी खेलना था
आपको बता दें, कि विराट कोहली ने साल 2018 में इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली सीरीज से पहले काउंटी का कॉन्ट्रैक्ट भी साइन किया था. उन्होंने सरे के साथ खेलने का कॉन्ट्रैक्ट था लेकिन किसी कारणों की वजह से वो काउंटी खेलने नहीं गए थे. विराट कोहली की ख़राब फॉर्म को देखते हुए उन्हें घरेलू क्रिकेट खेलना चाहिए, लेकिन इस साल ऐसा होता नजर नहीं आता है.
टीम इंडिया के लिए ये बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी (BGT) काफी अहम है क्योंकि अगर भारतीय टीम इस बार बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी जितने में सफल नहीं होती है तो उनका इस बार फाइनल में पहुंचना मुश्किल हो सकता है. अगर टीम इंडिया डब्ल्यूटीसी फाइनल (WTC Final) में नहीं पहुंचती है तो कई खिलाडियों को टीम से ड्राप किया जा सकता है.
ख़राब रहा है विराट कोहली का प्रदर्शन
विराट कोहली पिछले कुछ समय से टेस्ट क्रिकेट में ख़राब फॉर्म से जूझ रहे है. उनकी अगर पिछले 5 साल के टेस्ट क्रिकेट के आंकड़ें देखें, तो उन्होंने पिछले पांच साल में 34 टेस्ट मैच खेले हैं, जिनकी 60 परियों में 31 की औसत से 1838 रन बनाये है. जिसमें सिर्फ 2 शतक और 9 अर्धशतक शामिल है. इस दौरान उनका सर्वाधिक स्कोर 186 रन रहा है.