Virat Kohli

Virat Kohli: टीम इंडिया और इंग्लैंड (IND VS ENG) के बीच में जारी वनडे सीरीज के पहले मुकाबले में दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली प्लेइंग 11 का हिस्सा नहीं थे. विराट कोहली की जगह पहले वनडे मुकाबले में श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) को खेलने का मौका मिला था. जहां पर श्रेयस अय्यर ने 36 गेंदों पर 59 रनों की तूफानी पारी खेली.

श्रेयस अय्यर के इसी पारी के बदौलत टीम इंडिया ने नागपुर के मैदान पर हुए वनडे मुकाबले में 4 विकेट से जीत अर्जित की. इसी बीच मीडिया में रिपोर्ट्स आ रही है कि टीम इंडिया के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) अब कटक के मैदान पर वापसी करते हुए नजर आ सकते है. अगर ऐसा होता है तो नागपुर के मैदान पर हुए वनडे मुकाबले में प्लेइंग 11 में शामिल इस खिलाड़ी को बाहर का रास्ता दिखाया जा सकता है.

विराट कोहली कटक वनडे में कर सकते है वापसी

Virat Kohli

नागपुर वनडे में अपने राइट घुटने में सूजन के कारण प्लेइंग 11 से बाहर बैठने वाले दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) को टीम मैनेजमेंट 9 फरवरी को कटक के मैदान पर होने वाले वनडे मुकाबले में खेलने का मौका दे सकती है. विराट कोहली की बात करें तो उन्होंने अपना आखिरी वनडे मुकाबला साल 2024 में हुए श्रीलंका दौरे के तीसरे वनडे मैच में खेला था. ऐसे में विराट कोहली लगभग 6 महीने के बाद अब एक बार फिर टीम इंडिया के लिए वनडे क्रिकेट में खेलते हुए नज़र आएंगे.

विराट कोहली को यशस्वी की जगह मिल सकता है मौका

अगर कटक के मैदान पर विराट कोहली टीम इंडिया (Team India) के प्लेइंग 11 का हिस्सा बनते है तो उनको अंतिम 11 में मौके देने के लिए नागपुर के मैदान पर अपना डेब्यू मुकाबला खेलने वाले यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) को बाहर बैठना पड़ सकता है. यशस्वी जायसवाल के डेब्यू मुकाबले की बात करे तो उन्होंने टीम इंडिया के लिए अपने पहले वनडे मुकाबले में महज 15 रनों का योग्यदान दिया.

कटक वनडे मैच के लिए टीम इंडिया की संभावित प्लेइंग 11

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रविंद्र जडेजा, अक्षर पटेल, वरुण चक्रवर्ती, मोहम्मद शमी और अर्शदीप सिंह

यह भी पढ़े: नागपुर ODI खेले थे ये 3 भारतीय खिलाड़ी, लेकिन कोच गंभीर कटक वनडे से निकाल रहे बाहर