Posted inक्रिकेट न्यूज़ (Latest Cricket News)

“लेकिन अब मैं ….” पाकिस्तान का सपना चकनाचूर करने के बाद विराट ने खोले कई राज, जाते-जाते खुद ही को किया बुरी तरह से ट्रोल

Virat Kohli
Virat Kohli

विराट कोहली (Virat Kohli): चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भारत और पाकिस्तान के दरमियान खेले गए मुकाबले में भारतीय टीम ने शानदार जीत हासिल की है। पाकिस्तान के खिलाफ खेले गए मुकाबले में भारतीय टीम की जीत का सेहरा दिग्गज खिलाड़ी विराट कोहली के सिर पर सजा है। विराट कोहली ने इस मैच में शानदार शतकीय पारी खेली है और इस पारी की बदौलत ही इन्हें ‘मैन ऑफ द मैच’ के अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है।

Virat Kohli ने खेली शानदार शतकीय पारी

Virat Kohli
Virat Kohli

टीम इंडिया के बेहतरीन खिलाड़ी विराट कोहली (Virat Kohli) ने इस मैच में शानदार बल्लेबाजी की और इस दौरान इन्होंने कई मनमोहक शॉट्स लगाए हैं। विराट कोहली ने पाकिस्तान के सभी गेंदबाजों को रडार में लेते हुए 111 गेदों में नाबाद 100 रन बनाए और इस दौरान इन्होंने 7 चौके लगाए। अपनी पारी के शेष रन विराट कोहली ने सिंगल-डबल्स के माध्यम से बनाए हैं। शानदार शतकीय पारी की वजह से विराट कोहली को ‘मैन ऑफ द मैच’ के अवॉर्ड से नवाजा गया। आपकी जानकारी के लिए बताते चलें कि, विराट ने चैंपियंस ट्रॉफी के करियर का पहला शतक लगाया है।

विराट ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान दिया बड़ा बयान

भारतीय बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) मैच के बाद जब ‘मैन ऑफ द मैच’ के अवॉर्ड लेने के लिए गए तो इन्होंने इस दौरान प्रेस कॉन्फ्रेंस में कई बड़े खुलासे किए। विराट ने कहा कि, “हमें यह पता था कि, सेमीफाइनल क्वालिफ़िकेशन के लिहाज से यह मुकाबला बेहद ही खास है और इसी वजह से हमनें इसी के अनुसार प्लानिंग की थी। रोहित के जाने के बाद जिम्मेदारी मेरे ऊपर थी और मैनें उसए पूरी करने की कोशिश की। शुभमन गिल ने शाहीन का सामना अच्छे से किया और उसके बाद मैंने और श्रेयस ने स्पिनर्स के खिलाफ बेहतरीन खेला। यह मैच मेरे लिए बेहद ही खास है और 36 साल के उम्र में देश के लिए ऐसा प्रदर्शन करना मेरे लिए बहुत बड़ी बात है। अब अगले मैच के लिए एक हफ्ते का समय है तो ये आराम का वक्त है”

क्या कोहली ने दिया संन्यास का हिंट?

टीम इंडिया के खिलाड़ी विराट कोहली (Virat Kohli) ने जब यह कहा कि, 36 साल की उम्र में खेली गई यह पारी खास है तो सभी समर्थक सोच में पड़ गए हैं। कुछ लोग यह सोच में पड़ गए हैं कि, कहीं दिग्गज विराट ने यह तो नहीं कह दिया है कि अब मैं संन्यास लेने जा रहा हूँ। लेकिन आपकी जानकारी के लिए बताते चलें कि, संन्यास को लेकर विराट ने किसी भी प्रकार की टिप्पणी नहीं की है।

इसे भी पढ़ें – CT 2025 POINTS TABLE: लगातार दूसरा मैच जीत टॉप पर टीम इंडिया, लेकिन इस समीकरण से अब भी सेमीफाइनल में पहुंच सकती है पाकिस्तान

Adarsh Kumar Tiwari

कंप्यूटर साइंस की पढ़ाई करते-करते दिमाग हैंग सा हो गया था और उसके बाद राहत मिली...

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!