Posted inक्रिकेट न्यूज़ (Latest Cricket News)

Virat-Rohit या Surya कौन है भारत का सबसे बेस्ट टी20 कप्तान, आंकड़ों ने कर दिया दूध का दूध और पानी का पानी

Virat Kohli-Rohit Sharma or Suryakumar Yadav, who is India's best T20 captain, statistics have separated the wheat from the chaff

Best T20 Captain Of India: मौजूदा समय में भारतीय टी20 टीम (Indian T20 Team) को लीड करने की जिम्मेदारी सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) संभाल रहे हैं और सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में भारतीय क्रिकेट टीम एक के बाद एक टीमों को हराते हुए आगे बढ़ रही है।

हालांकि उससे पहले यह काम रोहित शर्मा (Rohit Sharma) कर रहे थे और उनसे भी पहले विराट कोहली (Virat Kohli) हमें भारतीय टीम को लीड करते नजर आ रहे थे। तो आइए आज के इस आर्टिकल के जरिए जानते हैं कि भारत का बेस्ट टी20 कप्तान कौन है। यानी इन तीनों में से किसके आंकड़े सबसे ज्यादा बेहतरीन हैं।

बतौर कप्तान पहले सीरीज में हुआ था कुछ ऐसा हाल

सबसे पहले बात करते हैं विराट कोहली (Virat Kohli Captain) की। मालूम हो कि विराट कोहली ने महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) के बाद भारतीय टी20 टीम की बागडोर संभाली थी। वह सबसे पहले साल 2017 में जनवरी के महीने में इंग्लैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में कप्तानी करते नजर आए थे।

इस दौरान पहले मैच में उनकी कप्तानी में भारतीय टीम को हार का सामना करना पड़ा था। हालांकि तीन टी20 मैचों की सीरीज को भारत ने अंतत: 2-1 से अपने नाम कर लिया था, जिस वजह से विराट कोहली अपनी पहली सीरीज को जीतने में कामयाब रहे थे।

रोहित शर्मा (Rohit Sharma Captain) ने पहली बार भारतीय टी20 टीम को साल 2017 में लीड किया था। उन्हें श्रीलंका के खिलाफ कप्तानी करने का मौका मिला था। इस दौरान उन्होंने पहले मैच में 93 रन से दमदार जीत दर्ज की थी। उन्होंने उस सीरीज को 3-0 से अपने नाम किया था और इस सीरीज में कई ऐतिहासिक कारनामे को भी अंजाम दिया था।

बात करें सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav Captain) की तो उन्होंने पहली बार इंडियन टी20 टीम को साल 2023 में लीड किया था। इस दौरान भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया के साथ पांच टी20 मैचों की सीरीज खेली थी और उस सीरीज को 4-1 से अपने नाम किया था। भारत में पहले मैच को बेहतरीन तरीके से जीत सीरीज की शुरुआत की थी।

यह भी पढ़ें: एशिया कप शुरू होने से पहले भारतीय टीम को लगा झटका, हेड कोच ने अचानक दिया अपने पद से इस्तीफा

अब तक कुल इतने मैचों में की है कप्तानी

भारतीय क्रिकेट इतिहास के सबसे सफल खिलाड़ियों में से एक विराट कोहली के नाम कुल 50 टी20 इंटरनेशनल मैचों में भारतीय टीम को लीड करने का रिकॉर्ड दर्ज है। इस दौरान उन्होंने 30 मैचों में जीत दर्ज की है और 16 में उन्हें हार का सामना करना पड़ा है। उनकी कप्तानी में दो मैच टाई और दो मैच बेनतीजा रहे हैं। उनका विनिंग परसेंटेज 60 और लूसिंग परसेंटेज 32 का है।

नाम अवधि मैच जीते हारे टाई ड्रॉ NR % जीत % हार
विराट कोहली 2017–2021 50 30 16 2 0 2 60 32

बात करें रोहित शर्मा की तो उन्होंने भारत को कुल 62 मैचों में लीड किया है। इस दौरान टीम को 49 मैचों में जीत दिलाई और सिर्फ 12 में हार का सामना करना पड़ा। इस दौरान सिर्फ एक मैच ही टाई रहा। उनका विनिंग परसेंटेज 79.03 का रहा। उनका लूसिंग परसेंटेज 19.35 का था। रोहित का भारतीय टी20 क्रिकेट इतिहास के सभी कप्तानों में सबसे बेहतरीन विनिंग परसेंटेज है।

नाम अवधि मैच जीते हारे टाई ड्रॉ NR % जीत % हार
रोहित शर्मा 2017–2024 62 49 12 1 0 0 79.03 19.35

सूर्यकुमार यादव की बात की जाए तो अब तक उन्होंने 22 मैचों में इंडियन टीम को लीड किया है। इस दौरान उन्हें 17 में जीत और 4 में हार का सामना करना पड़ा है। इस दौरान एक मैच टाई रहा है। सूर्या का विनिंग परसेंटेज 77.27 और लूसिंग परसेंटेज 18.18 का है।

नाम अवधि मैच जीते हारे टाई ड्रॉ NR % जीत % हार
सूर्यकुमार यादव 2023–2025 22 17 4 1 0 0 77.27 18.18

रोहित शर्मा हैं सबसे बेस्ट

rohit sharma

विराट कोहली, रोहित शर्मा और सूर्यकुमार यादव में आंकड़ों के लिहाज से रोहित शर्मा आगे चल रहे हैं। रोहित शर्मा ने सबसे ज्यादा मैचों में जीत दर्ज की है। उनका विनिंग परसेंटेज भी हर किसी से आगे है। ऐसे में ओवरऑल रोहित शर्मा भारत के सबसे बेहतरीन टी20 कप्तान हैं।

इसके अलावा रोहित ने टी20 वर्ल्ड कप की ट्रॉफी उठाने का भी काम कर रखा है। इस वजह से वो इंडिया के ऑल टाइम ग्रेटेस्ट टी20 कप्तानों में शुमार हैं। हालांकि ट्रॉफी उठाने के मामले में महेंद्र सिंह धोनी भी रोहित की बराबरी पर हैं। लेकिन सबसे ज्यादा मैच जीतने के मामले में हिटमैन का कोई भी मुकाबला नहीं है। यानी अगर हम रोहित शर्मा, विराट कोहली और सूर्यकुमार यादव के बीच रैंकिंग दें तो रैंकिंग की नंबरिंग यही होगी रोहित, सूर्या और फिर विराट।

Suryakumar Yadav के पास है इतिहास रचने का मौका

बता दें कि सूर्यकुमार यादव 9 सितंबर से एशिया कप 2025 में भारतीय टीम को लीड करते दिखाई देंगे और अगर वो एशिया कप में टीम इंडिया को जीत दिलाने में कामयाब रहते हैं। तो वो टी20 फॉर्मेट में एशिया कप जीतने वाले भारत के दूसरे कप्तान बन जाएंगे। मालूम हो कि रोहित ने टी20 एशिया कप में भारत को लीड किया था। लेकिन जीत नहीं दिला सके थे।

एमएस धोनी अब तक एकमात्र ऐसे कप्तान हैं, जिसने टी20 फॉर्मेट में भारत को एशिया का चैंपियन बनाया है। इसके अलावा सूर्यकुमार यादव 2026 में टी20 वर्ल्ड कप जीतकर रोहित, धोनी दोनों की बराबरी कर सकते हैं और अगर इस बीच उन्होंने और ज्यादा मैचों में इंडिया को जीत दिला दी तो सबको पछाड़ते हुए टॉप पर कब्जा जमा लेंगे।

भारत के सबसे सफल टी20 कप्तानों की लिस्ट

खिलाड़ी अवधि मैच जीते हारे टाई ड्रॉ NR % जीत % हार
महेंद्र सिंह धोनी 2007–2016 73 42 28 1 0 2 57.53 38.35
रोहित शर्मा 2017–2024 62 49 12 1 0 0 79.03 19.35
विराट कोहली 2017–2021 50 30 16 2 0 2 60 32
सूर्यकुमार यादव 2023–2025 22 17 4 1 0 0 77.27 18.18
हार्दिक पांड्या 2022–2023 16 10 5 1 0 0 62.5 31.25

FAQs

भारत का सबसे सफल टी20 कप्तान कौन है?

रोहित शर्मा भारत के सबसे सफल टी20 कप्तान हैं। उन्होंने इंडिया को 49 मैचों में जीत दिलाई है।

किस कप्तान ने भारत को सबसे ज्यादा टी20 मैच जिताए हैं?

रोहित शर्मा ने भारत को सबसे ज्यादा 49 मैचों में जीत दिलाई है।

यह भी पढ़ें: Afghanistan vs Hong Kong, Match Preview in hindi: आसानी से जीत दर्ज करेगी अफगानिस्तान या हांगकांग करेगी उलटफेर, पिच, मौसम, लाइव स्ट्रीमिंग, हेड टू हेड, प्लेइंग इलेवन, वेन्यू डिटेल्स

Anil Kumar

मैं अनिल कुमार, किसी क्रिकेटर का नहीं बल्कि क्रिकेट का फैन हूँ। मैंने बचपन में...

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!