टी20 विश्व कप (T20 World Cup) के लिए भारतीय क्रिकेट टीम (ICT) का ऐलान होने के बाद टीम इंडिया के फैंस में खुशी की लहर दौड़ गई है। हालांकि, भारतीय फैंस के लिए एक बुरी खबर है। टीम इंडिया के लिए रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और विराट कोहली (Virat Kohki) को साथ खेलते देखने का यह आखिरी मौका हो सकता है। संभव है कि इसके बाद से दोनों ही खिलाड़ी टीम इंडिया के खेलते हुए नहीं दिखेंगे।
टी20 क्रिकेट से संन्यास लेंगे Rohit Sharma और Virat Kohli
टी20 विश्व कप (T20 World Cup) के बाद से भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा और स्टार बल्लेबाज विराट कोहली टी20 इंटरनेशनल (T20I) के प्रारुप से संन्यास की घोषणा कर सकते हैं। न्यूज एजेंसी एएनआई ने अपने सूत्रों के हवाले से कहा है कि अनुभवी कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली के लिए यह टी20 विश्व कप आखिरी विश्व कप हो सकता है। इससे पहले भी रोहित-कोहली (Rohit-Kohli) टी20 क्रिकेट से दूर थे और दोनों इस साल जनवरी में अफगानिस्तान के खिलाफ टी20I टीम में लौटे हैं।
टी20 क्रिकेट में भारत के सबसे बडे़ खिलाड़ी
रोहित शर्मा और विराट कोहली भारत के लिए टी 20 इंटरनेशनल में सबसे अधिक रन बनाने वाले क्रिकेटर हैं। विराट कोहली T20I क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं। कोहली ने 117 मैचों में की 109 पारियों में एक शतक और 37 अर्द्धशतक के साथ 51.75 की औसत और 138 से अधिक की स्ट्राइक रेट के साथ 4,037 रन बनाए हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 122 रन नाबाद का है।
Rohit Sharma के नाम पांच शतक
रोहित शर्मा इस प्रारूप में टीम दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं, उन्होंने 31 से अधिक की औसत और लगभग 140 की स्ट्राइक रेट से 3,974 रन बनाए हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 121* है। रोहित शर्मा ने टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पांच शतकीय पारियां खेली हैं और इसके साथ ही उनके नाम 29 अर्द्धशतकीय पारियां भी दर्ज हैं।
इन खिलाड़ियों के लिए भी हो सकता है आखिरी विश्व कप
भारत के रोहित-कोहली ही नहीं, बल्कि इंग्लैंड के ऑलराउंडर मोईन अली, न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन, दक्षिण अफ्रीका के फिंगर स्पिनर केशव महाराज और मिडिल ऑर्डर बैट्समैन डेविड मिलर, इंग्लैंड क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज क्रिस जार्डन टी20 क्रिकेट से रिटायरमेंट ले सकते हैं। इसके साथ ही अगर पाकिस्तान के इफ्तिखार अहमद, अफगानिस्तान क्रिकेट टीम के 37 वर्षीय कप्तान असगर अफगान भी रिटायरमेंट ले सकते हैं।
यह भी पढ़ें: ‘जस्टिस फॉर रिंकू’ BCCI ने टी20 वर्ल्ड कप से रिंकू सिंह को किया बाहर, तो फैंस ने इस खिलाड़ी की जगह देने की उठाई मांग