Virat Kohli: भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) ने साल 2008 में भारतीय क्रिकेट टीम की ओर से डेब्यू किया था। डेब्यू के बाद से ही वह लगातार टीम इंडिया की ओर से खेल रहे हैं। उनके लगातार प्रदर्शन की वजह से कई खिलाड़ियों को टीम इंडिया में मौका नहीं मिल पा रहा है।
आज के अपने आर्टिकल के जरिए हम आपको एक ऐसे ही खिलाड़ी के बारे में बताने जा रहे हैं, जो भारत का सबसे बड़ा बल्लेबाज बन सकता था। लेकिन विराट कोहली (Virat Kohli) की वजह से सिर्फ रणजी स्टार बन कर रह गया।
सिर्फ रणजी स्टार बनकर रह गया ये खिलाड़ी
दरअसल, हम जिस खिलाड़ी की बात कर रहे हैं वह कोई और नहीं बल्कि भारत के स्टार बल्लेबाजों में से एक करुण नायर हैं। मालूम हो कि करुण नायर भारत के उन चुनिंदा बल्लेबाजों में शुमार हैं, जिनके नाम टेस्ट क्रिकेट में तिहरा शतक जड़ने का रिकॉर्ड दर्ज है।
लेकिन विराट कोहली (Virat Kohli) के साथ आपसी मतभेद की वजह से उन्हें टीम से ड्रॉप होना पड़ा और आज वह सिर्फ डोमेस्टिक प्लेयर बन कर रह गए हैं। अगर कोहली के साथ मतभेद की वजह से उन्हें टीम से ड्राप नहीं किया गया होता तो आज के समय वह भारत के सबसे बेहतरीन बल्लेबाज होते।
जड़ चुके हैं 33 शतक
बता दें कि करुण नायर ने अब तक अपने क्रिकेट करियर में कुल 33 शतक जड़ रखे हैं। उन्होंने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 23 शतक जड़े हैं। वहीं लिस्ट ए में उनके नाम 8 और टी20 में दो शतक दर्ज हैं। करुण नायर ने साल 2016 में इंडिया के लिए डेब्यू किया था और आखिरी बार साल 2017 में कोई मुकाबला खेला था।
कुछ ऐसा है करुण नायर का क्रिकेट करियर
करुण नायर के क्रिकेट करियर की बात करें तो अब तक उन्होंने 6 टेस्ट मैचों में 62 की औसत से 374 रन बनाए हैं। इस दौरान एक तिहरा शतक देखने को मिला है। उन्होंने दो वनडे मैचों में 46 रन बनाए हैं। उनके नाम फर्स्ट क्लास क्रिकेट के 114 मैचों की 183 पारियों में 8211 रन दर्ज हैं। वहीं लिस्ट ए में 107 मैचों में 3128 और टी20 में 163 मैचों में 3462 रन दर्ज हैं।
यह भी पढ़ें: चैंपियंस ट्रॉफी जीतने के बाद शुभमन गिल को मिली बड़ी खुशखबरी, BCCI देगी इतने करोड़ का इनाम