Posted inक्रिकेट न्यूज़ (Latest Cricket News)

6,6,6,6,6,4,4,4,4…. वनडे को टी20 समझ बैठे विराट कोहली, गेंदबाजों की धज्जियां उड़ाते हुए मात्र 52 गेंदों पर ठोका शतक

Virat Kohli
Virat Kohli

टीम इंडिया के सबसे बेहतरीन बल्लेबाजों में से एक विराट कोहली (Virat Kohli) इस समय न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में हिस्सा ले रहे हैं। इस सीरीज में इनका प्रदर्शन औसत दर्जे का रहा है। विराट कोहली का बल्ला पूरी तरह से खामोश हो गया है और इसी वजह से भारतीय टीम को हार का सामना करना पड़ा है।

लेकिन एक समय वो भी था जब विराट कोहली (Virat Kohli) ओडीआई क्रिकेट में भी टी20 के अंदाज से बल्लेबाजी करते हुए दिखाई देते थे। एक मर्तबा तो इन्होंने अपनी घातक बल्लेबाजी से सभी विरोधी गेंदबाजों की बराबर कुटाई की थी।

Virat Kohli ने ओडीआई में टी20 के अंदाज से की बल्लेबाज

6,6,6,6,6,4,4,4,4.... वनडे को टी20 समझ बैठे विराट कोहली, गेंदबाजों की धज्जियां उड़ाते हुए मात्र 52 गेंदों पर ठोका शतक 1

टीम इंडिया के बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) अपनी घातक बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं और इन्होंने साल 2013 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ओडीआई सीरीज के दूसरे मैच में कुछ ऐसा ही खेल दिखाया था। इस मैच में बल्लेबाजी के दौरान विराट कोहली ने 52 गेदों का सामना करते हुए 8 चौकों और 7 छक्कों की मदद से 100 रनों की नाबाद पारी खेली थी। विराट कोहली की यह शतकीय पारी ओडीआई क्रिकेट में भारतीय बल्लेबाज के द्वारा खेली गई सबसे तेज शतकीय पारी है।

कुछ इस प्रकार रहा मैच का हाल

अगर बात करें साल 2013 में जयपुर के मैदान में खेले गए टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के दरमियान खेले गए मैच की तो इस मैच में ऑस्ट्रेलिया की टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया की टीम ने निर्धारित 50 ओवरों में 5 विकेट के नुकसान पर 359 रन बनाए। इस लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया की शुरुआत बेहद ही शानदार रही और पहले ही विकेट के लिए 176 रनों की साझेदारी हुई। इसके बाद रोहित शर्मा ने विराट कोहली के साथ मिलकर 186 रनों की साझेदारी कर 9 विकेट से मैच को 43.3 ओवरों में ही अपने नाम कर लिया।

बेहद ही शानदार है Virat Kohli का ओडीआई करियर

अगर बात करें टीम इंडिया के बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) के ओडीआई क्रिकेट करियर की तो इनका करियर बेहद ही शानदार रहा है। इन्होंने टीम इंडिया के लिए खेले गए कुल 295 ओडीआई मैचों की 283 पारियों 58.18 की औसत और 93.54 के बेहतरीन स्ट्राइक रेट से 13906 रन बनाए हैं। इस दौरान इन्होंने ओडीआई क्रिकेट में 50 शतकीय और 72 अर्धशतकीय पारियां खेली हैं।

इसे भी पढ़ें – श्रीलंका को हल्के में लेकर चुनी गई 15 सदस्यीय टी20 टीम इंडिया, घमंडी खिलाड़ी कप्तान, तो 5 नए नवेले खिलाड़ियों का डेब्यू

Adarsh Kumar Tiwari

कंप्यूटर साइंस की पढ़ाई करते-करते दिमाग हैंग सा हो गया था और उसके बाद राहत मिली...

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!