टीम इंडिया के बेहतरीन खिलाड़ी विराट कोहली (Virat Kohli) इस समय रणजी ट्रॉफी 2024-25 की तैयारियों में व्यस्त हैं। विराट 12 सालों के बाद रणजी क्रिकेट खेलने का फैसला किए हैं और ये 30 जनवरी से रेलवे के खिलाफ खेलते हुए दिखाई देंगे। अब कहा जा रहा है कि, रणजी ट्रॉफी में विराट कोहली अपनी पुरानी फॉर्म को हासिल कर लेंगे।
विराट कोहली (Virat Kohli) ने रणजी क्रिकेट में एक बार खेलते हुए रनों का अंबार लगा दिया था और इस दौरान इन्होंने सभी विरोधी गेंदबाजों की कुटाई की थी। इस पारी के बाद ही ये भारतीय चयनकर्ताओं की नजरों में आए थे और फिर इन्हें डोमेस्टिक क्रिकेट में मौका दिया गया था।
Virat Kohli ने रणजी क्रिकेट में लगाया था शानदार शतक
टीम इंडिया के बेहतरीन खिलाड़ियों में से एक विराट कोहली (Virat Kohli) डोमेस्टिक क्रिकेट में पहले हिस्सा लेते थे और दिल्ली की टीम के लिए इन्होंने कई यादगार पारियां खेली हैं। रणजी ट्रॉफी 2007 में दिल्ली के लिए खेलते हुए इन्होंने कर्नाटक के खिलाफ शानदार शतक लगाया था। इस मैच में इन्होंने 311 गेदों का सामना करते हुए 25 चौकों और एक छक्के की मदद से 169 रनों की पारी खेली थी। इस पारी की बदौलत ही दिल्ली की टीम बड़े स्कोर तक पहुँच पाई थी।
खराब फॉर्म की वजह से रणजी खेलने गए Virat Kohli
टीम इंडिया के खिलाड़ी विराट कोहली (Virat Kohli) का फॉर्म पिछले कुछ सालों में ठीक नहीं रहा है और इसी वजह से इन्हें ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा है। कई खेल पत्रकारों और विशेषज्ञों ने इन्हें यह सुझाव दिया कि, अब विराट कोहली को डोमेस्टिक क्रिकेट में हिस्सा लेना चाहिए। ताकि ये अपनी पुरानी फॉर्म में वापस आ जाएं और चैंपियंस ट्रॉफी में भारतीय टीम को हर एक मैच में जीत दिलाएं।
कुछ इस प्रकार के हैं आकड़े
टीम इंडिया के बेहतरीन खिलाड़ी विराट कोहली (Virat Kohli) का प्रथम श्रेणी करियर बेहद ही शानदार रहा है और इन्होंने कई मर्तबा अकेले ही मैच जिताऊ पारियां खेली हैं। विराट ने अपने अभी तक के करियर में खेले गए कुल 155 मैचों की 258 पारियों में 47.23 की बेहतरीन औसत से 11479 रन बनाए हैं। इस दौरान इन्होंने 37 मर्तबा शतकीय और 39 mरतबा अर्धशतकीय पारियां खेली हैं।