टीम इंडिया के बेहतरीन खिलाड़ी विराट कोहली (Virat Kohli) की गिनती मौजूदा समय के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों में की जाती है। आज कई खिलाड़ी ऐसे हैं जिनकी तुलना विराट कोहली के साथ होती है और इनमें से कई खिलाड़ी लगातार बेहतरीन खेल दिखा रहे हैं।
इन्हीं खिलाड़ियों में से एक बाबर आजम की भी तुलना विराट कोहली (Virat Kohli) के साथ की जाती है। बाबर के समर्थक तो यहाँ तक कहते हैं कि, विराट कोहली ने अपने आखिरी फर्स्ट क्लास मैच में विराट कोहली से कम रन बनाए थे। इसी वजह से बाबर आजम के कई समर्थक इन्हें विराट से अधिक बड़ा खिलाड़ी बना रहे हैं।
Virat Kohli ने बनाए थे बाबर आजम से कम रन

टीम इंडिया के बेहतरीन खिलाड़ी विराट कोहली ने अपने करियर का आखिरी फर्स्ट क्लास मैच साल 2012 में दिल्ली के लिए खेला था और इसके बाद से ही ये प्रथम श्रेणी क्रिकेट से बाहर चल रहे हैं। इन्होंने उत्तरप्रदेश के खिलाफ दिल्ली के लिए खेलते हुए मैच की पहली पारी में 14 रन बनाए थे। इसके बाद इसी मैच की दूसरी पारी में इन्होंने कुछ शानदार शॉट्स खेले थे और इस पारी में इन्होंने 65 गेदों में 43 रन बनाए थे। इस मैच के बाद से इन्होंने किसी भी प्रथम श्रेणी क्रिकेट में हिस्सा नहीं लिया है और ये सिर्फ अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट खेलते हुए दिखाई देते हैं। हाल ही में दिल्ली की टीम ने इन्हें रणजी स्क्वाड में शामिल किया है।

बाबर आजम ने साल 2019 में खेला था आखिरी मैच

पाकिस्तान के बल्लेबाज बाबर आजम ने आखिरी मर्तबा साल 2019 में घरेलू स्तर में आखिरी प्रथम श्रेणी मैच खेला था। इसके बाद से ये भी सिर्फ अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट और फ्रेंचाइजी क्रिकेट में हिस्सा लेते हुए दिखाई देते हैं। अपने आखिरी मैच में इन्होंने सेंट्रल पाकिस्तान के लिए खेलते हुए शानदार बल्लेबाजी की थी। इस मैच में नॉर्दन पाकिस्तान के खिलाफ बल्लेबाजी करते हुए बाबर ने 89 गेदों का सामना करते हुए 9 चौकों और एक छक्के की मदद से 69 रनों की पारी खेली थी। हालांकि जब ये राष्ट्रीय टीम से ड्रॉप हुए तो यह खबरें आई थी कि, ये अब डोमेस्टिक क्रिकेट में खेलते हुए दिखाई देंगे, मगर इन्होंने हिस्सा नहीं लिया था।
इसे भी पढ़ें – ENG ODI सीरीज में इस खतरनाक ओपनर की जगह पक्की, कहीं रोहित शर्मा को ही ना कर दे रिप्लेस, 664 की औसत से ठोके 5 शतक