Posted inक्रिकेट न्यूज़

बिग बैश लीग के लिए विराट कोहली का सिडनी सिक्सर्स में हुआ चयन, फ्रेंचाइजी ने किया बड़ा ऐलान

Virat Kohli

Virat Kohli in Big Bash League : टीम इंडिया (Team India) के महान खिलाड़ी विराट कोहली को हर फ्रैंचाइज़ी अपनी टीम में लेना चाहता है. रन मशीन विराट कोहली सिर्फ महान बल्लेबाज़ ही नहीं विश्व में एक ब्रैंड हैं. विराट के टीम में आने से फ्रैंचाइज़ी की भी वैल्यू काफी ज़्यादा बढ़ जाती है.

फ्रैंचाइज़ी क्रिकेट में अब तक अपने विराट कोहली (Virat Kohli) को महज़ आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बेंगालुरू (RCB) के लिए खेलते हुए देखा होगा. लेकिन अब विराट एक और फ्रैंचाइज़ी के साथ जुड़ने वाले हैं. ऐसी ख़बरें चल रही है कि विराट कोहली जल्द ही बिग बैश लीग में खेलते हुए दिखने वाले हैं. आइये जानते हैं इस दावे की सच्चाई क्या है.

क्या विराट खेलेंगे बिग बैश लीग?

 

टीम इंडिया (Team India) के रन मशीन विराट कोहली (Virat Kohli) को लेकर हर दिन कोई न कोई बड़ी ख़बरें निकल कर सामने आती है. वहीं अब कई जगहों पर ये दावा किया जा रहा है कि विराट कोहली बिग बैश लीग में सिडनी सिक्सर्स के साथ मुक़ाबला खेलते हुए नज़र आने वाले हैं.

इस बात की चर्चा तब तेज़ हुई जब सिडनी सिक्सर्स ने अपने एक्स अकाउंट पर एक पोस्टर साझा किया. इस पोस्टर में लिखा था वेलकम विराट कोहली. इस पोस्टर के कैप्शन में लिखा था विराट कोहली (Virat Kohli) ऑफिशियली सिक्सर के साथ दो सीजन के लिए जुड़ गए हैं. लेकिन आपको बता दें ये महज़ एक अप्रैल फूल था. टीम ने कमेंट में इस बात को माना की ये एक अप्रैल फूल का मज़ाक था.

BCCI नहीं देता इजाज़त

बता दें BCCI इस बात को लेकर बहुत स्ट्रिक्ट है कि कोई भी खिलाड़ी बाहर की लीग में हिस्सा न ले, बोर्ड का साफ़ नियम है कि रिटायरमेंट से पहले कोई भी भारतीय खिलाड़ी किसी बाहर की लीग में नहीं खेलेगा. ऐसा नियम इस लिए बनाया गया है ताकि आईपीएल की लोकप्रियता बानी रहे.

दरअसल भारत के पास क्रिकेट पसंद करने वालों की एक बड़ी संख्या है. अगर भारतीय खिलाड़ी बाहर के लीग्स में भी खेलना शुरू कर देंगे तो दर्शक वो लीग भी देखने लगेंगे और उन लीग्स की भी लोकप्रियता बढ़ जाएगी. ऐसे में इसका असर आईपीएल पर पड़ सकता है.

ये भी पढ़ें : सबसे बड़ा पनौती है ये भारतीय खिलाड़ी, 7 IPL फ्रेंचाइजी से खेलने के बावजूद अब तक नहीं बना चैंपियन

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!