भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) इन दिनों विजय हजारे ट्रॉफी में खेलते नजर आ रहे हैं और विजय हजारे ट्रॉफी के पहले ही मैच में उन्होंने दमदार शतक जड़ दिया था। इसके बाद दूसरे मुकाबले में उन्होंने बेहतरीन अर्धशतक लगाया। दूसरे मैच में गुजरात के एक गेंदबाज ने उनका विकेट चटकाया और उसी गेंदबाज को कोहली (Virat Kohli) ने मैच खत्म होने के बाद गेंद साइन करके दिया।
Virat Kohli ने दिया साइन बॉल

विराट कोहली (Virat Kohli) का विकेट लेना किसी भी गेंदबाज के लिए काफी बड़ी उपलब्धि होती है। विराट न सिर्फ भारत के बल्कि दुनिया भर के क्रिकेटर्स में शीर्ष पर आते हैं। यहां तक की कई लोग विराट कोहली को क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर से भी बड़ा मानते हैं और मानें भी क्यों न विराट ने क्रिकेट में काफी कुछ हासिल जो कर रखा है।
ऐसे में जब 26 दिसंबर को दिल्ली और गुजरात के बीच हुए मुकाबले में गुजरात के विशाल जयसवाल ने विराट कोहली को आउट किया तो उनकी खुशी का कोई ठिकाना नहीं रहा। इसके बाद मैच खत्म होने के बाद उन्होंने विराट कोहली से साइन बॉल हासिल किया। किंग कोहली का विकेट लेने के बाद जयसवाल ने मैच खत्म होने के बाद मैच बॉल पर विराट (Virat Kohli) से साइन भी करवाया और उनके साथ तस्वीर साझा की। यह एक ऐसा पल रहा, जिसे विशाल शायद कभी नहीं भूलेंगे।
गुजरात के बाएं हाथ के स्पिनर विशाल जयसवाल के लिए यह मैच यादगार बन गया। विजय हजारे ट्रॉफी 2025–26 में उन्होंने विराट कोहली का अहम विकेट लिया। दिल्ली की ओर से खेल रहे कोहली शानदार फॉर्म में थे और उन्होंने 61 गेंदों में 77 रन बनाए। लेकिन शतक की ओर बढ़ते हुए वह जयसवाल की गेंद पर… pic.twitter.com/HpEJo9c8ik
— India TV (@indiatvnews) December 27, 2025
विराट कोहली ने खेली 77 रनों की पारी
दिल्ली और गुजरात के बीच हुए मुकाबले में विराट कोहली (Virat Kohli) ने 61 गेंदों में बेहतरीन 77 रनों की पारी खेली। वह काफी तेजी से अपने शतक की ओर अग्रसर हो रहे थे और ऐसा लग रहा था कि वह लगातार दूसरा शतक जड़ देंगे। लेकिन विशाल जयसवाल ने ऐसा होने नहीं दिया और उन्हें पवेलियन का रास्ता दिखा दिया। इस मैच में किंग कोहली ने 13 चौके और 1 छक्का भी जड़ा और उनका स्ट्राइक रेट 126.22 का रहा। उनके बेहतरीन प्रदर्शन के लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच के अवॉर्ड से सम्मानित किया गया।
कुछ ऐसा रहा मैच का हाल
दिल्ली और गुजरात के बीच में मुकाबले में दिल्ली क्रिकेट टीम ने पहले बैटिंग करते हुए निर्धारित 50 ओवरों में 9 विकेट के नुकसान पर 254 रन बनाए। इस दौरान विराट कोहली (Virat Kohli) ने 77 वहीं कप्तान ऋषभ पंत ने 70 रनों की पारी खेली। विरोधी टीम की ओर से विशाल जयसवाल सबसे ज्यादा चार विकेट लेने में सफल हुए।
255 रनों के टारगेट का पीछा करने उतरी गुजरात की टीम ने शुरुआत काफी बेहतरीन की। इस टीम ने पहले विकेट के लिए 67 रनों की साझेदारी की। लेकिन आगे कोई बड़ी साझेदारी देखने को नहीं मिली और अततः टीम 47.4 ओवर्स में 247 रन के स्कोर पर ऑल आउट हो गई। इसके चलते दिल्ली ने सात रन से मैच जीत लिया। दिल्ली के लिए प्रिंस यादव ने सबसे ज्यादा तीन विकेट लिए। उनके अलावा अर्पित राणा और इशांत शर्मा दो-दो विकेट लेने में कामयाब हुए।