Posted inक्रिकेट न्यूज़ (Latest Cricket News)

जिसने किया OUT, उसी के लिए विराट कोहली ने दिखाया बड़ा दिल, दे दिया उसे जिंदगी भर ना भूलने वाला प्यारा सा गिफ्ट

Virat Kohli showed great generosity towards the player who got him out, giving him a lovely gift that he will never forget.

भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) इन दिनों विजय हजारे ट्रॉफी में खेलते नजर आ रहे हैं और विजय हजारे ट्रॉफी के पहले ही मैच में उन्होंने दमदार शतक जड़ दिया था। इसके बाद दूसरे मुकाबले में उन्होंने बेहतरीन अर्धशतक लगाया। दूसरे मैच में गुजरात के एक गेंदबाज ने उनका विकेट चटकाया और उसी गेंदबाज को कोहली (Virat Kohli) ने मैच खत्म होने के बाद गेंद साइन करके दिया।

Virat Kohli ने दिया साइन बॉल

Virat Kohli showed great generosity towards the player who got him out, giving him a lovely gift that he will never forget.

विराट कोहली (Virat Kohli) का विकेट लेना किसी भी गेंदबाज के लिए काफी बड़ी उपलब्धि होती है। विराट न सिर्फ भारत के बल्कि दुनिया भर के क्रिकेटर्स में शीर्ष पर आते हैं। यहां तक की कई लोग विराट कोहली को क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर से भी बड़ा मानते हैं और मानें भी क्यों न विराट ने क्रिकेट में काफी कुछ हासिल जो कर रखा है।

ऐसे में जब 26 दिसंबर को दिल्ली और गुजरात के बीच हुए मुकाबले में गुजरात के विशाल जयसवाल ने विराट कोहली को आउट किया तो उनकी खुशी का कोई ठिकाना नहीं रहा। इसके बाद मैच खत्म होने के बाद उन्होंने विराट कोहली से साइन बॉल हासिल किया। किंग कोहली का विकेट लेने के बाद जयसवाल ने मैच खत्म होने के बाद मैच बॉल पर विराट (Virat Kohli) से साइन भी करवाया और उनके साथ तस्वीर साझा की। यह एक ऐसा पल रहा, जिसे विशाल शायद कभी नहीं भूलेंगे।

विराट कोहली ने खेली 77 रनों की पारी

दिल्ली और गुजरात के बीच हुए मुकाबले में विराट कोहली (Virat Kohli) ने 61 गेंदों में बेहतरीन 77 रनों की पारी खेली। वह काफी तेजी से अपने शतक की ओर अग्रसर हो रहे थे और ऐसा लग रहा था कि वह लगातार दूसरा शतक जड़ देंगे। लेकिन विशाल जयसवाल ने ऐसा होने नहीं दिया और उन्हें पवेलियन का रास्ता दिखा दिया। इस मैच में किंग कोहली ने 13 चौके और 1 छक्का भी जड़ा और उनका स्ट्राइक रेट 126.22 का रहा। उनके बेहतरीन प्रदर्शन के लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच के अवॉर्ड से सम्मानित किया गया।

यह भी पढ़ें: IPL 2026 में रिप्लेसमेंट के रूप में खेल सकते हैं ये 3 भारतीय खिलाड़ी, कोई इंडियन प्लेयर होगा चोटिल, तो इन्हें मिलेगा मौका

कुछ ऐसा रहा मैच का हाल

दिल्ली और गुजरात के बीच में मुकाबले में दिल्ली क्रिकेट टीम ने पहले बैटिंग करते हुए निर्धारित 50 ओवरों में 9 विकेट के नुकसान पर 254 रन बनाए। इस दौरान विराट कोहली (Virat Kohli) ने 77 वहीं कप्तान ऋषभ पंत ने 70 रनों की पारी खेली। विरोधी टीम की ओर से विशाल जयसवाल सबसे ज्यादा चार विकेट लेने में सफल हुए।

255 रनों के टारगेट का पीछा करने उतरी गुजरात की टीम ने शुरुआत काफी बेहतरीन की। इस टीम ने पहले विकेट के लिए 67 रनों की साझेदारी की। लेकिन आगे कोई बड़ी साझेदारी देखने को नहीं मिली और अततः टीम 47.4 ओवर्स में 247 रन के स्कोर पर ऑल आउट हो गई। इसके चलते दिल्ली ने सात रन से मैच जीत लिया। दिल्ली के लिए प्रिंस यादव ने सबसे ज्यादा तीन विकेट लिए। उनके अलावा अर्पित राणा और इशांत शर्मा दो-दो विकेट लेने में कामयाब हुए।

FAQs

विराट कोहली की उम्र क्या है?

विराट कोहली की उम्र 37 साल है।

यह भी पढ़ें: IPL 2026 में रिप्लेसमेंट के रूप में अभी भी खेल सकते हैं ये 4 विदेशी खिलाड़ी, कोई भी होगा चोटिल, पहले इन्हें ही जायेगा बुलावा

Anil Kumar

मैं अनिल कुमार, किसी क्रिकेटर का नहीं बल्कि क्रिकेट का फैन हूँ। मैंने बचपन में...

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!