Posted inक्रिकेट न्यूज़ (Latest Cricket News)

महज 3 घंटे में Virat Kohli ने Surya से छीना Orange Cap, तो Purple Cap में इस खिलाड़ी ने मारी बाजी, यहाँ देखें टॉप 50 लिस्ट

Virat Kohli
Virat Kohli

भारतीय खिलाड़ी विराट कोहली (Virat Kohli) इस समय आईपीएल में जमकर रन बरसा रहे हैं और इन्होंने आज यानि कि, 27 अप्रैल के दिन दिल्ली के मैदान में खेले गए मुकाबले में एक ठोस अर्धशतकीय पारी खेली। हालांकि इस पारी के दौरान इनका स्ट्राइक रेट बेहद ही कम था मगर ये विकेट का एक छोर बचा कर रखे थे और सामने मौजूद बल्लेबाज ने आक्रमक शॉट खेलकर टीम को जीत के करीब पहुंचाया है।

इस मुकाबले में 51 रनों की पारी खेलने के बाद अब विराट कोहली (Virat Kohli) ने ऑरेंज कैप की रेस में खुद को पहले स्थान पर पहुंचा दिया है और इस दौरान इन्होंने सूर्यकुमार यादव को पीछे छोड़ दिया है। सूर्या आज ही दिन के मुकाबले में ऑरेंज कैप को हासिल किए थे और कुछ ही घंटों के बाद इनसे इस कैप को छीन लिया गया।

Virat Kohli ने हासिल की ऑरेंज कैप

Virat Kohli snatched Orange Cap from Surya in just 3 hours, while this player won the Purple Cap, see the top 50 list here
Virat Kohli snatched Orange Cap from Surya in just 3 hours, while this player won the Purple Cap, see the top 50 list here

 

भारतीय खिलाड़ी विराट कोहली (Virat Kohli) ने एक बार फिर से ऑरेंज कैप की रेस में खुद को पहले स्थान पर पहुंचा दिया है। विराट कोहली के नाम इस सत्र में खेले गए 10 मुकाबलों की 10 पारियों में 63.28 की औसत और 138.87 के खतरनाक स्ट्राइक रेट से 443 रन बनाए हैं। इस दौरान इन्होंने 6 मर्तबा अर्धशतकीय पारियां खेली हैं।

वहीं अब ऑरेंज कैप की सूची में दूसरे नंबर पर 427 रनों के साथ सूर्यकुमार दूसरे पायदान पर हैं जबकि तीसरे नंबर पर साई सुदर्शन 417 रनों के साथ मौजूद हैं। वहीं इस सूची के चौथे स्थान पर 404 रनों के साथ निकोलस पूरन मौजूद हैं और पाचवें नंबर पर 378 रनों के साथ मिचेल मार्श मौजूद हैं।

पर्पल कैप की रेस में इस खिलाड़ी का है दबदबा

 

पर्पल कैप की रेस में भी रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु के खतरनाक तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड का नाम सबसे ऊपर है। इस सत्र गेंदबाजी करते हुए इन्होंने 10 मैचों की 10 पारियों में 8.44 की इकॉनमी रेट और 17.27 की औसत से 18 विकेट अपने नाम किए हैं। वहीं दूसरे नंबर प्रसिद्ध कृष्णा 16 विकेटों के साथ मौजूद हैं। जबकि सूची के तीसरे पायदान में 9 मैचों की 9 पारियों में 14 विकेटों के साथ नूर अहमद मौजूद हैं और चौथे नंबर हर्षल पटेल 13 विकेटों के साथ सूची में बने हुए हैं। वहीं पांचवें नंबर पर क्रुणाल पंड्या भी 13 विकेटों के साथ सूची में शामिल हैं।

ऑरेंज कैप की रेस में शामिल टॉप – 50 खिलाड़ी

महज 3 घंटे में Virat Kohli ने Surya से छीना Orange Cap, तो Purple Cap में इस खिलाड़ी ने मारी बाजी, यहाँ देखें टॉप 50 लिस्ट 1

पर्पल कैप की रेस में शामिल टॉप-50 खिलाड़ी

महज 3 घंटे में Virat Kohli ने Surya से छीना Orange Cap, तो Purple Cap में इस खिलाड़ी ने मारी बाजी, यहाँ देखें टॉप 50 लिस्ट 2

इसे भी पढ़ें – IPL 2025 Points Table: जीत के साथ RCB को बंपर फायदा, प्लेऑफ में जाने से बस इतने कदम दूर, इन 4 टीमों का क्वालीफाई करना तय

Adarsh Kumar Tiwari

तथाकथित क्रिकेट एक्सपर्ट...

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!