भारतीय क्रिकेट टीम के बेहतरीन खिलाड़ियों में से एक विराट कोहली (Virat Kohli) का बल्ला इंटरनेशनल क्रिकेट हो या फिर आईपीएल हर एक जगह गरज रहा है। आईपीएल 2025 में ये अपनी बल्लेबाजी से बैंगलुरु की टीम को अकेले ही जीत के करीब पहुंचा रहे हैं। इन्होंने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ खेलते हुए ब् 0 रनों की आक्रमक पारी खेली और इस पारी की वजह से ही टीम बड़े स्कोर तक पहुंच पाई थी।
इस मुकाबले में 70 रनों की पारी खेलने के बाद विराट कोहली (Virat Kohli) ने ऑरेंज कैप की रेस में लंबी छलांग लगा दी है और अब ये टॉप पर पहुँचने से महज कुछ रन ही दूर रह गए हैं। कहा जा रहा है कि, आगामी कुछ मैचों के अंदर ही ये टॉप पर पहुँच जाएंगे और तीसरी बार ये इस खिताब को अपने नाम कर सकते हैं।
Virat Kohli ने लगाई लंबी छलांग
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु के सबसे बेहतरीन खिलाड़ी विराट कोहली (Virat Kohli) का बल्ला आईपीएल 2025 में जमकर रन बरसा रहा है। इस टूर्नामेंट के हालिया मुकाबले में इन्होंने खेलते हुए 70 रनों की पारी खेली और इस पारी की बदौलत ये ऑरेंज कैप की रेस में दूसरे पायदान पर आ गए हैं।
विराट कोहली (Virat Kohli) ने इस सत्र में खेलते हुए 9 मैचों की 9 पारियों में 65.33 की बेहतरीन औसत और 144.11 की शानदार स्ट्राइक रेट से 392 रन बनाए हैं। इस दौरान इन्होंने 5 मर्तबा अर्धशतकीय पारियां खेली हैं। इस सीजन सबसे अधिक अर्धशतक लगाने वाले बल्लेबाजों में ये संयुक्त रूप से दूसरे पायदान पर हैं।
ये खिलाड़ी है टॉप पर काबिज
ऑरेंज कैप की लिस्ट में इस सीजन गुजरात टाइटंस के बेहतरीन खिलाड़ी साई सुदर्शन का दबदबा रहा है और ये टॉप पर बने हुए हैं। इस सीजन में इन्होंने खेलते हुए 8 मैचों की 8 पारियों में 52.12 की बेहतरीन औसत और 152.18 के स्ट्राइक रेट से 417 रन बनाए हैं। इस दौरान इन्होंने 5 मर्तबा अर्धशतकीय पारियां खेली हैं।
इस समय ये रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु के बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) से 25 रन आगे हैं। अब अगर आगामी मैचों में विराट साई सुदर्शन से बेहतरीन खेल दिखाते हैं तो फिर ये ऑरेंज कैप के हकदार हो सकते हैं।
ऑरेंज कैप की सूची के टॉप-50 खिलाड़ी

इसे भी पढ़ें – रॉयल्स के टक्कर में RCB ने दर्ज की रोमांचक जीत, Patidar नहीं Virat की इस चाल से 341 दिनों के बाद चिन्नास्वामी में मिली जीत