Virat Kohli: स्टार बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) की गिनती मौजूदा समय में भारत के ही नहीं बल्कि दुनिया के सबसे अमीर क्रिकेटर में होती है। जिनकी साल 2024 में नेटवर्थ एक हजार करोड़ रूपये के लगभग थी।
लेकिन आईपीएल 2025 के बीच ही कोहली ने चौकाने वाला फैसला किया है। जिसमें उन्होंने 300 करोड़ की डील को ठुकरा दिया। जिसने सबको हैरान कर दिया है। इस डील को मना करने से कोहली को बड़ा नुकसान हो सकता है।
Virat Kohli ने ठुकराई 300 करोड़ की डील
दुनिया के सबसे अमीर खिलाड़ियों में शुमार विराट कोहली (Virat Kohli) ने 300 करोड़ की डील को ठुकरा दिया है। दरअसल कोहली ने प्यूमा के साथ अपना एग्रीमेंट खत्म कर दिया है।
कोहली प्यूमा के ब्रैंड एमबेसेडर थे, कंपनी कोहली को आगे भी अपना ब्रैंड एमबेसेडर बनाना चाहती थी लेकिन उन्होंने इससे इनकार कर दिया। एक रिपोर्ट के अनुसार प्यूमा कोहली को अगले 8 साल के लिए 300 करोड़ रूपये देने तक तैयार था। बता दें साल 2017 से कोहली प्लूमा से जुडे़ हुए थे।
इस कारण ठुकराई डील
दरअसल कोहली (Virat Kohli) अब अपने ब्रैंड One8 को आगे बढ़ाना चाहते हैं। जिस कारण उन्होंने यह प्रस्ताव ठुकराया है। बता दें अपने ब्रैंड को विश्व स्तरीय ब्रैंड बनाने के लिए उन्होंने ए़जिलिटास नाम के स्टार्टअप से हाथ मिलाया है। हालांकि अभी तक इसकी आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है लेकिन जल्द ही इसका ऐलान हो सकता है।
One8 को ग्लोबल ब्रैंड बनाना चाहते हैं कोहली
बता दें विराट कोहली One8 को एक ऐसा स्पोर्ट ब्रैंड बनाना चाहते हैं जोकि ना केवल भारत में बल्कि पूरे विश्व में प्रसिद्ध हो। जिसके लिए वह इस पर नए सिरे से काम करना चाहते हैं। बता दें एजिलिटास की स्थापना 2023 में अभिषेक गांगुली ने की थी जोकि पहले प्लूमा के मैनेजिंग डायरेक्टर थे। कोहली चाहते हैं कि एजिलिटास One8 को भारत से आगे भी बढ़ाए। जिसके तहत फुटवीयर और स्पोर्टवीयर तैयार किए जाएं।
यह भी पढ़ें: CSK की प्लेइंग 11 में नहीं मिली जगह तो IPL छोड़ समोसा बेचने लगे सैम करेन? VIDEO देख रह जाएंगे दंग