Virat Kohli : टीम इंडिया के धाकड़ बल्लेबाज़ विराट कोहली ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया. विराट ने अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट साझा करते हुए इस बात की जानकारी दी की वो टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने जा रहे हैं. टीम इंडिया को अभी इंग्लैंड का दौरा करना है. इस दौरे के साथ ही टीम इंडिया अपने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का आग़ाज़ करेगी.
वहीँ इस दौरे से पहले विराट का संन्यास लेना टीम इंडिया के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है. लेकिन आखिर आप ये सोच रहे की आखिर क्यों विराट ने ले लिया अचानक संन्यास, तो बता दें इसके पीछे की वजह है एक ऐसा शख्स जिसने विराट को संन्यास लेने के लिए किया मजबूर. आइये आपको बताते हैं की आखिर कौन है वो शख्स?
किसने विराट को संन्यास लेने से किया मजबूर
इंग्लैंड दौरे से पहले टीम इंडिया को बड़ा झटका लगा है, टीम इंडिया के धाकड़ बल्लेबाज़ और पूर्व कप्तान विराट कोहली ने संन्यास का ऐलान कर दिया है. विराट ने अचानक संन्यास का ऐलान कर सभी को हैरत में डाल दिया. दरअसल विराट के अचानक संन्यास के लेने के पीछे एक शख्स का हाथ है. दरअसल टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर और विराट कोहली के बीच अनबन की ख़बरें अक्सर सामने आई हैं.
बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के दरमियान भी टीम के अंदर से अनबन की ख़बरें सामने आई थी. बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के दरमियान भी ये ख़बरें आई थी की विराट कोहली और गौतम गंभीर के बीच सबकुछ ठीक नहीं चल रहा है. वहीँ अब ये माना जा रहा है की कोहली के अचानक सन्यास लेने के पीछे भी यही वजह हो सकती है.
ये भी पढ़ें : अगर कोहली ने लिया टेस्ट से संन्यास, तो उनके पीछे ये 5 बुढ़ें भारतीय खिलाड़ी भी ले लेंगे रिटायरमेंट
विराट ने मांगी थी कप्तानी
बता दें कुछ दिनों पहले ही अंग्रेजी अख़बार टाइम्स ऑफ़ इंडिया की एक रिपोर्ट में ये दावा किया गया था कि विराट ने बोर्ड से कप्तानी मांगी थी. विराट दोबारा से टेस्ट में टीम इंडिया की कमान संभालना चाहते थे. लेकिन बोर्ड ने इस बात से इंकार कर दिया था. बोर्ड ने साफ़ कर दिया था कि वो एक युवा कप्तान की तलाश में हैं.
वहीँ इंडियन एक्सप्रेस ने भी ये खबर छापी थी की विराट ने बोर्ड को इस बात की जानकारी दे दी थी कि वो टेस्ट से संन्यास लेने वाले हैं. हालांकि बोर्ड ने तब विराट को इसपर दोबारा सोचने के लिए कहा था. लेकिन अब आधिकारिक तौर पर विराट ने संन्यास का ऐलान कर दिया है.
कैसे हैं विराट के आंकड़ें
अगर हम विराट के टेस्ट आंकड़ों की बात करे तो विराट ने टीम इंडिया के लिए अबतक 123 मुक़ाबले खेले हैं, विराट ने 202 इनिंग में बल्लेबाज़ी करते हुए 46.85 की औसत से 9230 रन बनाए हैं. विराट के नाम 30 शतक और 31 अर्धशतक मौजूद है. विराट के नाम नाबाद 254 रनों का सर्वाधिक स्कोर है.
ये भी पढ़ें : इंग्लैंड के खिलाफ भारतीय A टीम हुई फिक्स, अभिमन्यु ईश्वरन कप्तान, करूण नायर और कोटियन को मिली जगह