Virat Kohli : टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा के संन्यास लेने के बाद से इस बात की अटकलें तेज हो गईं कि टीम इंडिया के धाकड़ बल्लेबाज विराट कोहली जल्द ही संन्यास का ऐलान कर सकते हैं. विराट कोहली को लेकर सोशल मीडिया से लेकर हर तरफ कई तरह की बड़ी खबरें चलीं. वहीं अब इसी बीच एक ऐसी खबर सामने आई है, जिसने सभी को चौंका कर रख दिया है.
दरअसल, खबर विराट कोहली (Virat Kohli) के टेस्ट करियर से जुड़ी है. खबर यह है कि विराट कोहली ने बीसीसीआई और चयनकर्ताओं को अल्टीमेटम दे दिया है. साफ तौर पर यह कह दिया है कि अगर उनकी यह बात नहीं मानी गई तो वह इंग्लैंड दौरे से दूरी बना लेंगे. अगर विराट ऐसा करते हैं तो यह टीम इंडिया के लिए एक बड़ा नुकसान साबित हो सकता है.
Virat Kohli बनना चाहते हैं दोबारा कप्तान

विराट कोहली को लेकर इन दिनों कई तरह की खबरें चलीं. इंडियन एक्सप्रेस ने सोर्स के हवाले से खबर छापी कि विराट कोहली ने बीसीसीआई को ये बता दिया है कि वह टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने जा रहे हैं. हालांकि, खबर में ये भी था कि विराट को इस बारे में दोबारा सोचने की सलाह दी गई.
वहीं अब अंग्रेजी अखबार टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, विराट कोहली ने बीसीसीआई से दोबारा टेस्ट में कैप्टन बनने की इच्छा जताई. टाइम्स ऑफ इंडिया में छपी रिपोर्ट के मुताबिक, विराट कोहली ने टेस्ट में दोबारा से कप्तानी मांगी. हालांकि, इसे बोर्ड ने खारिज कर दिया. बोर्ड की नजर इस वक्त युवा खिलाड़ियों पर है. बोर्ड ये चाहता है कि कोई युवा खिलाड़ी टीम की कमान संभाले.
गिल का नाम चल रहा आगे
टीम इंडिया के धाकड़ खिलाड़ी विराट कोहली के संन्यास को लेकर कई खबरें चली हैं. खबरों के मुताबिक, विराट टेस्ट क्रिकेट में दोबारा से कप्तान बनना चाहते हैं. लेकिन बोर्ड इस बात पर राजी नहीं है. बोर्ड की नजर युवा खिलाड़ी पर है, जिसमें शुभमन गिल का नाम सबसे आगे आता है. कई मीडिया रिपोर्ट्स में यह दावा किया जा रहा है कि इंग्लैंड दौरे से टेस्ट टीम की कमान शुभमन गिल के हाथों में सौंपी जा सकती है. वह इस रेस में सबसे आगे नजर आ रहे हैं.
ये भी पढ़ें : इधर पाकिस्तान में हो रही बमबारी, उधर अपना देश छोड़ न्यूजीलैंड से क्रिकेट खेलने लगा ये पाक क्रिकेटर
कैसे हैं टेस्ट में विराट के आंकड़े
अगर टेस्ट क्रिकेट में विराट के आंकड़ों को देखें तो ये काफी शानदार हैं. विराट कोहली ने टीम इंडिया के लिए 100 से भी ज्यादा टेस्ट मुकाबले खेले हैं. विराट ने टीम इंडिया के लिए 123 मुकाबले खेले हैं, जिसमें उन्होंने 45.85 की औसत से 9230 रन बनाए हैं. विराट के नाम टेस्ट क्रिकेट में 30 शतक और 31 अर्धशतक मौजूद हैं. विराट के नाम नाबाद 254 सर्वाधिक रन मौजूद हैं.
ये भी पढ़ें : रोहित शर्मा के बाद विराट कोहली बनेंगे नए टेस्ट कप्तान, इस वजह से BCCI मजबूरन सौंपेगी ज़िम्मेदारी