Virat Kohli vs Babar Azam: विराट कोहली और बाबर आजम वर्ल्ड क्रिकेट के दो सबसे बेहतरीन खिलाड़ी हैं। दोनों ने अपने-अपने देश के लिए काफी कुछ किया है और विश्व स्तर पर दोनों का नाम गूंजता है। लेकिन टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट का असली किंग कौन है, आज हम इस आर्टिकल में जानने वाले हैं।
विराट कोहली के टी20 इंटरनेशनल आंकड़े
विराट कोहली ने टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में 125 मैचों की 117 पारियों में कुल 4188 रन बनाए हैं। उन्होंने 122 के बेस्ट स्कोर के साथ एक शतक और 38 अर्धशतक जड़ा है। उनके बल्ले से 48.69 की औसत और 137.24 की स्ट्राइक रेट से रन आए हैं।
वह टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में इस समय तीसरे स्थान पर हैं। हालांकि उन्हें इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लिए 1 साल से ज्यादा का समय हो गया है। उन्होंने टी20 वर्ल्ड कप 2024 के तुरंत बाद संन्यास का ऐलान कर दिया था।
बाबर आज़म के टी20 इंटरनेशनल आंकड़े
बाबर आजम की बात करें तो उन्होंने अब तक टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में 136 मैचों की 129 पारियों में 4429 रन बनाए हैं। उन्होंने 122 के बेस्ट स्कोर के साथ तीन शतक और 38 अर्धशतक जड़े हैं। इस दौरान उनका औसत 39.54 और स्ट्राइक रेट 128.45 का रहा है। इस समय वह टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाजी की लिस्ट में टॉप पर हैं।
यह भी पढ़ें: T20 World Cup 2026 के लिए 13 टीमों ने स्क्वाड का किया ऐलान, देखें कौन सी टीम है सबसे ज्यादा मजबूत
टी20 इंटरनेशनल में विराट बनाम बाबर

बाबर आजम और विराट कोहली दोनों के आपने अलग-अलग टी20 इंटरनेशनल आंकड़े देख लिए। लेकिन अब आइए हेड टू हेड कंपैरिजन करते हैं। तो हेड टू हेड कंपैरिजन में बाबर आजम से विराट कोहली इस समय आगे हैं।
बाबर के मुकाबले विराट ने करीब 11 मैच कम खेले हैं और इस दौरान उनका औसत बाबर से काफी बेहतरीन है। साथ ही साथ विराट का स्ट्राइक रेट भी टॉप नॉच है। बाबर भले रन बनाने के मामले में टॉप पर हैं। लेकिन ओवरऑल इंपैक्ट में विराट कोहली आगे हैं। इसीलिए हम विराट कोहली को किंग कह सकते हैं।
मल्टीनेशन टूर्नामेंट में भी किया है डोमिनेट
बताते चलें कि ओवरऑल टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में विराट कोहली तो हमें बेहतरीन नजर आ ही रहे हैं। लेकिन जब हम बात मल्टीनेशन टूर्नामेंट की करते हैं तो इसमें भी किंग कोहली का दबदबा हमें देखने को मिलता है। विराट कोहली ने मेंस टी20 एशिया कप के 10 मैचों की 9 पारियों में 429 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 122 के बेस्ट स्कोर के साथ एक शतक और तीन अर्धशतक जड़ा है। उन्होंने 85.80 की औसत और 132 के स्ट्राइक रेट से रन बनाया है।
वहीं टी20 वर्ल्ड कप में 35 मैचों की 33 पारियों में कोहली ने 1292 रन बनाए हैं। इस दौरान उनका बेस्ट स्कोर 89 रनों का है और उनके बल्ले से 15 अर्धशतक आए हैं। विराट ने 58.72 की औसत और 128.81 की स्ट्राइक रेट से रन बनाए हैं। जबकि दूसरी ओर बाबर आजम जिन्हें लोग प्यार से बोब्जी द किंग भी बुलाते हैं। उन्होंने 6 टी20 एशिया कप मैचों में महज 68 रन और 17 टी20 वर्ल्ड कप मैचों में 549 रन बना रखे हैं। यानी ओवरऑल हर जगह विराट का पलड़ा भारी है।
FAQs
विराट और बाबर में से कौन बेस्ट है?
यह भी पढ़ें: VIDEO: कमेंट्री के दौरान गड़बड़ाए अनाया बांगर के पिता के शब्द, कहा कुछ ऐसा अब मांगनी पड़ेगी पूरे भारत से माफ़ी