Posted inक्रिकेट न्यूज़ (Latest Cricket News)

विराट कोहली बनाम डेरिल मिशेल: कौन है वर्तमान समय में दुनिया का नंबर-1 ODI बल्लेबाज, इन आंकड़ों से सबकुछ साफ़

Virat Kohli vs. Daryl Mitchell: Who is currently the world's number one ODI batsman? These statistics make everything clear.

Virat Kohli vs Daryl Mitchell: न्यूजीलैंड के डेरिल मिशेल और भारत के विराट कोहली इस समय वनडे क्रिकेट में डोमिनेट करते नजर आ रहे हैं। दोनों ही खिलाड़ियों का वनडे में बीते कुछ समय में काफी दमदार प्रदर्शन देखने को मिल रहा है। ऐसे में आइए जान लेते हैं कि मौजूदा समय में कौन वनडे का सबसे बेहतरीन खिलाड़ी है।

डेरिल मिशेल के वनडे आंकड़े

डेरिल मिशेल (Daryl Mitchell) ने अब तक 59 वनडे मैच खेले हैं और इसकी 54 पारियों में 2690 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 58.47 की औसत और 95.72 के स्ट्राइक रेट से गेंदबाजों की कुटाई की है। उनके बल्ले से 137 के बेस्ट स्कोर के साथ 9 शतक और 12 अर्धशतक निकले हैं।

मिशेल ने इस साल 3 वनडे मैचों की 3 पारियों में 352 रन बनाए हैं। उनका औसत 176.00 और स्ट्राइक रेट 110.34 का रहा है। उनके बल्ले से 2 शतक और 1 अर्धशतक आया है। वहीं बीते साल डेरिल ने 17 मैचों की 16 पारियों में 761 रन बनाए थे। उन्होंने 54.35 की औसत और 86.18 के स्ट्राइक रेट से गेंदबाजों की कुटाई की थी। उनके बल्ले से 1 शतक और 6 अर्धशतक आया था।

यह भी पढ़ें: लगातार 2 मैच में फ्लॉप होने के बाद तीसरे टी20 से ड्रॉप होंगे संजू सैमसन, उन्हें अब ये विस्फोटक बल्लेबाज करेगा रिप्लेस

विराट कोहली के वनडे आंकड़े

वनडे क्रिकेट के अब तक के सबसे महानतम बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) ने 311 वनडे मैचों की 299 पारियों में 14797 रन बना रखे हैं। इस दौरान उन्होंने 58.71 की औसत और 93.82 की स्ट्राइक रेट से गेंदबाजों की कुटाई की है। किंग कोहली ने 183 के बेस्ट स्कोर के साथ 54 शतक और 77 अर्धशतक जड़े हैं।

बात करें विराट कोहली के इस साल के प्रदर्शन की तो इस साल उन्होंने तीन मैचों में कुल 240 रन बनाए हैं। उन्होंने 124 के बेस्ट स्कोर के साथ एक शतक और एक अर्धशतक जड़ा है। विराट का औसत 80 और स्ट्राइक रेट 105.26 का रहा है। वहीं बीते साल किंग कोहली ने 13 मैचों की 13 पारियों में 651 रन बनाए थे। इस दौरान उनका औसत 65.10 और स्ट्राइक रेट 96.15 का था। कोहली ने तीन शतक और चार अर्धशतक जड़े थे।

Virat Kohli vs Daryl Mitchell ODI Stats

Virat Kohli vs Daryl Mitchell ODI Stats
Virat Kohli vs Daryl Mitchell ODI Stats

वनडे क्रिकेट में विराट कोहली और डेरिल मिशेल दोनों कमाल का प्रदर्शन कर रहे हैं। लेकिन अगर इन दोनों में से किसी एक को चुनना हो तो वह विराट कोहली ही होने वाले हैं, क्योंकि विराट लगातार अच्छा करते आ रहे हैं और ओवरऑल या रीसेंट हर समय में उनका डोमिनेंस है। हालांकि मौजूदा वनडे रैंकिंग्स की बात करें तो इस समय वनडे रैंकिंग्स में नंबर वन पर डेरिल मिशेल हैं और मिशेल हमें लगातार बीते कुछ समय से टॉप फाइव में नजर आ रहे हैं।

FAQs

विराट कोहली और डेरिल मिशेल में से कौन बेहतर बल्लेबाज है?

विराट कोहली

यह भी पढ़ें: गंभीर के बाद ये दिग्गज भारतीय बन सकता टीम इंडिया का कोच, SA टी20 में अपनी टीम को पहुंचा दिया फाइनल

Anil Kumar

मैं अनिल कुमार, किसी क्रिकेटर का नहीं बल्कि क्रिकेट का फैन हूँ। मैंने बचपन में...

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!