टी20 वर्ल्ड कप के बीच रातोंरात विराट कोहली को टीम से निकाला, तूफानी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा को दी उनकी जगह 1

भारतीय टीम के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) का मौजूदा समय में फॉर्म कुछ अच्छा नहीं चल रहा है, जिसकी वजह से उन्हें टीम से ड्राप कर दिया गया है. विराट की जगह टीम में आईपीएल 2024 में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले युवा खिलाड़ी अभिषेक शर्मा को टीम में मौका दिया गया है.

मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर ने कोहली को टीम से बाहर का रास्ता दिखाया है और अब उनके स्थान पर युवा खिलाड़ी को मौका दिया है. बता दें कि अभिषेक पहली गेंद से ही आक्रामक क्रिकेट खेलते हैं और टीम को टे तर्रार शुरुआत देते हैं.

Advertisment
Advertisment

विराट कोहली का फॉर्म सबसे बड़ी वजह

35 वर्षीय विराट इस समय बल्ले से रन बनाने से संघर्ष करते हुए नजर आ रहे हैं और उनके बल्ले से रन नहीं निकल रहे हैं. आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप 2024 में भी वो अब तक एक भी अर्धशतक नहीं लगा सके हैं और दो शून्य पर आउट हो चुके हैं.

कोहली के इसी फॉर्म को देखते हुए उन्हें टीम इंडिया से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है. दाएं हाथ के बल्लेबाज ने आईपीएल 2024 में भले ही बहुत सारे रन बनाए थे लेकिन अब विश्व कप में उनका बल्ला अब तक शांत रहा है और इसी वजह से उन्हें भारतीय टीम में नहीं चुना गया है. इस समय विराट भारत के लिए पारी की शुरुआत कर रहे हैं लेकिन अच्छा प्रदर्शन नहीं कर रहे हैं.

अभिषेक शर्मा लेंगे विराट कोहली की जगह

टी20 वर्ल्ड कप के बीच रातोंरात विराट कोहली को टीम से निकाला, तूफानी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा को दी उनकी जगह 2

युवा खिलाड़ी अभिषेक शर्मा एक निडर बल्लेबाज हैं जो पहली गेंद से ही बड़े शॉट्स खेलने के लिए जाते हैं. ऐसे में जिम्बाब्वे दौरे पर शर्मा को टीम में जगह दी गई है. इस बात की पूरी सम्भावना है कि शर्मा 5 मैचों की टी-20 सीरीज में ओपनिंग करते हुए नजर आयेंगे. इस समय कोहली टीम इंडिया के लिए सलामी बल्लेबाज के तौर पर खेल रहे हैं और अब अभिषेक उनकी जगह लेने को तैयार हैं.

Advertisment
Advertisment

जिम्बाब्वे दौरे के लिए वैसे तो कई टॉप आर्डर बल्लेबाजों को चुना गया है लेकिन अभिषेक के आक्रामक खेल को देखते हुए उन्हें प्लेइंग इलेवेन में मौका दिया जा सकता है.

आईपीएल 2024 में अभिषेक शर्मा का प्रदर्शन

आईपीएल 2024 में सनराइजर्स हैदराबाद के लिए खेलते हुए अभिषेक और ट्रैविस हेड की जोड़ी से हर कोई वाकिफ है. इस दोनों ने मिलकर तबाही मचाई हुई थी. इस पूरे सीजन अभिषेक का बल्ला खूब गरजा था और ढेर सारे रन बनाए थे.

इस सीजन अभिषेक ने कुल 16 मैच खेले, जिसमें उन्होंने 32.27 की औसत और 204 से अधिक की स्ट्राइक रेट से 484 रन बनाए थे. इस दौरान उनके बल्ले से 3 अर्धशतक निकले थे.

यह भी पढ़ें: फाइनल में इस खतरनाक प्लेइंग इलेवन के साथ उतरेगी अफ्रीका, टीम इंडिया को हराने के लिए इस खूंखार तेज गेंदबाज की सरप्राइज एंट्री