Posted inक्रिकेट न्यूज़ (Latest Cricket News)

भस्म आरती में भी फोन चलाते नजर आए विराट कोहली, फैंस ने कहा फ़ोन पगलू और किया ट्रोल

Virat Kohli was spotted using his phone even during the Bhasma Aarti ceremony, leading fans to call him a "phone addict" and troll him.

भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) इन दिनों भारत में हैं और वह न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के साथ तीन वनडे मैचों की सीरीज खेलते नजर आ रहे हैं। इस सीरीज का तीसरा मुकाबला 18 जनवरी को इंदौर के होलकर स्टेडियम में खेला जाना है। इस मुकाबले के लिए हर कोई काफी ज्यादा एक्साइटेड है।

क्योंकि सीरीज एक-एक की बराबरी पर खड़ी है और इस मुकाबले से पहले भारतीय क्रिकेट टीम के कई स्टार खिलाड़ियों ने उज्जैन में श्री महाकालेश्वर मंदिर में भस्म आरती अटेंड की और महादेव का आशीर्वाद लिया, जिसकी तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर इस समय जमकर वायरल हो रही है। लेकिन इस दौरान का एक ऐसी भी क्लिप वायरल हो रही है, जिसमें विराट कोहली (Virat Kohli) फोन चलाते नजर आ रहे हैं और उनके इस वीडियो को देख लोग उन्हें फोन पगलू कह रहे हैं।

Virat Kohli को फोन पगलू कह रहे हैं लोग

People are calling Virat Kohli "Paglu" (crazy) on the phone
People are calling Virat Kohli “Paglu” (crazy) on the phone

भगवान शिव के पास जहां हर कोई बैठ प्रार्थना कर रहा है और उस पल को जी रहा है। वहीं विराट कोहली (Virat Kohli) फोन चलाते दिखाई दे रहे हैं, जिसके बाद लोग उन्हें क्रिटिसाइज कर रहे हैं। कुछ उन्हें फोन पगलू बोल रहे हैं वहीं कुछ उन्हें पाखंडी और अलग-अलग नाम दे रहे हैं। लेकिन दूसरी ओर कुछ फैंस ऐसे भी हैं जो उनका बचाव कर रहे हैं और कह रहे हैं कि वह अपने परिवार को भी उस आरती में शामिल कर रहे हैं।

परिवार को आरती में शामिल कर रहे कोहली

दरअसल, विराट कोहली (Virat Kohli)  फोन चलाते समय फोन में कुछ टाइप करते और फिर फोन को भगवान की ओर करते नजर आ रहे हैं, जिसे देख कुछ लोग कह रहे हैं कि हो सकता है कि वह अपनी पत्नी अनुष्का शर्मा और बच्चों को भगवान शिव के दर्शन करवा रहे हो और उन्हें भी उस पल में शामिल कर रहे हों।

हालांकि हकीकत क्या है किसी को कोई अंदाजा नहीं है। मगर इस बात में काफी हद तक सच्चाई नजर आती है, क्योंकि विराट एक ऐसे खिलाड़ी हैं, जिसमें डिसिप्लिन कूट-कूट कर भरा हुआ है और वह ऐसे अवसर पर फोन शायद ही चलाएंगे।

यह भी पढ़ें: BBL में 61 गेंदों में डेविड वॉर्नर ने जड़ा दमदार शतक, एक साथ तोड़े कई रिकॉर्ड

दूसरे मैच में हुए थे फ्लॉप

बताते चलें कि विराट कोहली (Virat Kohli) न्यूज़ीलैंड के खिलाफ पहले वनडे मैच में बेहतरीन प्रदर्शन करते नजर आए थे। पहले वनडे मुकाबले में किंग कोहली ने 93 रन बनाए, जबकि दूसरे मैच में वह महज 23 रनों पर आउट होकर पवेलियन लौट गए। उम्मीद है कि वह अगले मुकाबले में बेहतरीन प्रदर्शन करेंगे। ज्ञात हो कि विराट कोहली बीते पांच वनडे मैचों में दो शतक और दो अर्धशतक जड़ चुके हैं। उनके रिसेंट वनडे स्कोर कुछ इस प्रकार हैं- 23, 93, 65*, 102 और 135.

FAQs

विराट कोहली की उम्र क्या है?

37 साल

यह भी पढ़ें: कौन हैं विश्वराज जडेजा? विजय हजारे ट्रॉफी के सेमीफाइनल में खेली नाबाद 165 रन की पारी, फाइनल में सौराष्ट्र को दिलाई जगह

Anil Kumar

मैं अनिल कुमार, किसी क्रिकेटर का नहीं बल्कि क्रिकेट का फैन हूँ। मैंने बचपन में...

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!